menu-icon
India Daily

तहस नहस हुआ शेयर मार्केट! 6 दिन और निवेशकों ने गंवा दिए 18,04,418 करोड़

Stock Market Loss: भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट जारी रही. बुधवार को फिर से मार्केट नुकसान के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 122.52 अंकों की गिरावट के साथ 76,171.08 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 भी 26.55 अंक गिरकर 23,045.25 के स्तर पर पहुंच गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Stock Market Loss

Stock Market Loss: भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट जारी रही. बुधवार को फिर से मार्केट नुकसान के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 122.52 अंकों की गिरावट के साथ 76,171.08 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 भी 26.55 अंक गिरकर 23,045.25 के स्तर पर पहुंच गया. बुधवार को 2,288 कंपनियों के शेयर नुकसान पर बंद हुए, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ.

पिछले 6 ट्रेडिंग सेशन्स से बाजार में गिरावट बनी हुई है, जिससे निवेशकों को लगभग 18 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. विदेशी निवेशक लगातार अपने पैसे निकाल रहे हैं और शेयर बेच रहे हैं. 4 फरवरी से 12 फरवरी के बीच सेंसेक्स 2,412.73 अंक (3.07%) गिर चुका है.

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 18,04,418 करोड़ रुपये कम होकर 4,07,46,408.11 करोड़ रुपये पर आ गया है. शेयर मार्केट के आंकड़ों के अनुसार, फॉरेन इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने मंगलवार को 4,486.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर बाजार से पैसा निकाला.

निफ्टी 50 अपने लाइफटाइम हाई से 3,232 अंक नीचे: 

शेयर मार्केट पिछले 5 महीनों से गिरावट में है. 27 सितंबर 2023 को भारतीय शेयर बाजार अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंचा था. उस समय, सेंसेक्स 85,978.25 के रिकॉर्ड स्तर पर था. निफ्टी 50 भी 26,277.35 के उच्चतम स्तर पर था. लेकिन तब से अब तक, सेंसेक्स में 9,807.17 अंकों की गिरावट आ चुकी है. निफ्टी 50 भी 3,232.10 अंकों तक लुढ़क चुका है.

निवेशकों को भारी नुकसान
इस गिरावट का असर सिर्फ शेयर बाजार में निवेश करने वालों तक सीमित नहीं है, बल्कि म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वाले निवेशकों को भी भारी नुकसान हुआ है. उनकी निवेशित राशि में लगातार गिरावट आ रही है.