menu-icon
India Daily

Share Market Outlook: महायुति की प्रचंड जीते के बाद शेयर मार्केट में आएगी उछाल? जानें 25 नवंबर को कैसे रहेगी बाजार की चाल

Share Market Outlook: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की है. इस जीत का असर 25 नवंबर को शेयर बाजार में भी देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कि सोमवार को शेयर बाजार की चाल कैसी रह सकती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Share Market Outlook
Courtesy: Social Media

Share Market Outlook: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाली महायुति की ऐतिहासिक जीत के बाद निवेशकों और बाजार विशेषज्ञों की नजरें अब शेयर बाजार की चाल पर टिकी हैं. महाराष्ट्र जैसे बड़े और औद्योगिक राज्य में भाजपा को मिली इस जीत को देश की अर्थव्यवस्था और निवेश के लिहाज से अहम माना जा रहा है. सोमवार, 25 नवंबर को बाजार किस दिशा में बढ़ेगा, इस पर उत्सुकता बढ़ रही है.

महाराष्ट्र में भाजपा की अप्रत्याशित जीत को बाजार विशेषज्ञ सकारात्मक नजरिए से देख रहे हैं. यह जीत भाजपा और केंद्र सरकार के आत्मविश्वास को बढ़ावा देती है और निवेशकों में भरोसा पैदा करती है. महाराष्ट्र का औद्योगिक महत्व, जहां से देश की 13-14% GDP और 16% निर्यात आता है, इस जीत को और भी महत्वपूर्ण बना देता है.

सोमवार को बाजार की कैसी रहेगी चाल

सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के मुताबिक, यदि बाजार शनिवार को खुला होता, तो यह 1,000 अंकों तक उछल सकता था. सोमवार को निफ्टी के कम से कम 500 अंकों की बढ़त के साथ खुलने की संभावना है. उनका मानना है कि यह तेजी केवल शुरुआत है और बाजार दिसंबर तक ऑल-टाइम हाई छू सकता है.

विशेषज्ञों का मानना है कि महाराष्ट्र में स्थिर सरकार बनने से निवेश के अवसर बढ़ेंगे. मास्टर कैपिटल सर्विसेज के विष्णुकांत उपाध्याय के अनुसार, निवेशकों का भरोसा भारतीय अर्थव्यवस्था में और मजबूत होगा.

विशेषज्ञों के अनुसार, बुल मार्केट में करेक्शन समाप्त होने के बाद बाजार तेज गति से ऊपर की ओर बढ़ता है. 2024 की शुरुआत तक यह रुझान जारी रहने की उम्मीद है.

इन सेक्टर्स में दिखेगी तेजी?

इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे: महाराष्ट्र सरकार का इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक निवेश करने का इतिहास है. भाजपा की सरकार बनने से इस क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट्स और विकास कार्यों की संभावना बढ़ेगी.

बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स: निवेशकों का रुझान अब डिफेंसिव स्टॉक्स से हटकर एग्रेसिव सेक्टर्स की ओर बढ़ सकता है. बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर इसमें सबसे आगे रह सकते हैं.

सरकारी कंपनियां और विनिवेश: सरकार ने कई बड़े पीएसयू में हिस्सेदारी घटाने की योजना बनाई है. महाराष्ट्र की जीत से इस दिशा में तेजी आएगी, जिससे शेयर बाजार में एक्टिविटी बढ़ेगी.

हालांकि झारखंड में भाजपा को झटका लगा है, लेकिन बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इसका शेयर बाजार पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा. महाराष्ट्र का आर्थिक महत्व झारखंड से कहीं ज्यादा है, और यही कारण है कि महाराष्ट्र के नतीजों को बाजार में ज्यादा तवज्जो दी जा रही है.

महाराष्ट्र चुनाव परिणामों के बाद निवेशकों को तेजी वाले सेक्टर्स जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, और रेलवे में निवेश पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. इसके अलावा, पीएसयू स्टॉक्स और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ सेक्टर्स पर भी नजर रखना फायदेमंद हो सकता है.

डिस्क्लेमर: इस खबर के जरिए THE INDIA DAILY किसी को शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहा है. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें.