Share Market On Makar Sankranti: मकर संक्राति पर खुला या बंद रहेगा शेयर बाजार? जानें
Share Market open on Makar Sankranti 2025: 14 जनवरी को मकर संक्राति का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दिन सरकारी अवकाश रहता है. लेकिन क्या शेयर बाजार बंद रहेगा या नहीं. आइए जानते हैं.
Share Market On Makar Sankranti: मकर संक्रांति एक प्रमुख भारतीय त्योहार है, जिसे विभिन्न नामों से मनाया जाता है जैसे लोहड़ी, पोंगल आदि. लेकिन व्यापारियों और निवेशकों के लिए इस मौके पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या शेयर बाजार मकर संक्रांति के दिन खुला रहेगा या बंद रहेगा?
मकर संक्रांति पर शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद?
बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) के 2025 के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार 14 जनवरी 2025 को खुले रहेंगे. हालांकि, इस दिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंको की छुट्टी घोषित की है. लेकिन शेयर बाजार पर इसका असर नहीं पड़ेगा और वे सामान्य रूप से कार्य करेंगे.
क्यों खुला रहता है शेयर बाजार मकर संक्रांति पर?
मकर संक्रांति एक सार्वजनिक अवकाश है, जिसे कई राज्यों में मनाया जाता है, और बैंकों में छुट्टी होती है . लेकिन भारतीय शेयर बाजारों का संचालन अलग तरीके से होता है. भारतीय स्टॉक एक्सचेंजेज (बीएसई और एनएसई) हर सार्वजनिक अवकाश या क्षेत्रीय त्योहार के साथ मेल नहीं खाते. इस साल मकर संक्रांति बाजार की छुट्टी के लिस्ट में शामिल नहीं है. इसलिए 14 जनवरी को बाजार सामान्य समय पर खुले रहेंगे.
इसका मतलब यह है कि 14 जनवरी को शेयर बाजार में सामान्य रूप से ट्रेडिंग होगी. भारतीय बाजार 9:15 AM से लेकर 3:30 PM तक खुले रहेंगे, जैसा कि सामान्य व्यापार घंटों में होता है. इस प्रकार, मकर संक्रांति के दिन भारतीय शेयर बाजार खुले रहेंगे और ट्रेडिंग सामान्य रूप से चलेगी.
शेयर बाजार की छुट्टियां कैसे तय होती हैं?
हर साल भारतीय शेयर बाजार एक वार्षिक हॉलिडे कैलेंडर जारी करते हैं, जिसमें उन दिनों की सूची होती है जब शेयर बाजार बंद रहते हैं. 2025 के कैलेंडर के अनुसार इस साल कुल 14 आधिकारिक अवकाश होंगे. हालांकि, कुछ क्षेत्रीय और सांस्कृतिक त्योहार जैसे पोंगल, उगाड़ी और ओणम को आमतौर पर बाजार की छुट्टियों में शामिल नहीं किया जाता है.
2025 के प्रमुख शेयर बाजार में किस-किस दिन रहेगी छुट्टी
26 फरवरी – महाशिवरात्रि
14 मार्च – होली
31 मार्च – इद-उल-फित्र (रमजान ईद)
10 अप्रैल – श्री महावीर जयंती
14 अप्रैल – डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती
18 अप्रैल – गुड फ्राइडे
1 मई – महाराष्ट्र दिवस
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
27 अगस्त – गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर – महात्मा गांधी जयंती
21 अक्टूबर – दीपावली (लक्ष्मी पूजन)
22 अक्टूबर – दीपावली (बालिप्रतिपदा)
5 नवंबर – प्रकाश गुरपूरब (गुरु नानक जयंती)
25 दिसंबर – क्रिसमस
इसके अलावा, 2025 में वीकेंड पर भी शेयर बाजार बंद रहेंगे. उदाहरण के लिए, 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 6 अप्रैल (राम नवमी) रविवार को हैं, जबकि 7 जून (बकरी ईद) और 6 जुलाई (मुहर्रम) शनिवार को हैं. इन दिनों शेयर बाजार बंद रहेंगे .