भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है. बुधवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 28.21 अंक गिरकर 75939.18 जबकि निफ्टी50 12.4 अंक गिरकर 22932.90 पर बंद हुआ. आलम ये है कि निफ्टी अपने 52 वीक लो 21,281.45 से मात्र 7.8% दूर है. एक तरफ जहां बाजार की गिरावट से कई निवेशक परेशान हैं जबकि कई निवेशक इस गिरावट में खरीदारी का मौका ढूंढ़ रहे हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं किस लेवल पर करें खरीदारी...
बाजार के एक्सपर्ट्स के अनुसार, 22,800 के लेवल पर जबरदस्त सपोर्ट जोन बन रहा है. इस लेवल पर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिल सकती है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका के अनुसार, पिछले 5 ट्रेडिंग सत्रों में बाजार 22,800 के की सपोर्ट लेवल से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है. यानी इस लेवल पर जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है.
23200 से ऊपर जाने पर तूफानी तेजी के आसार
वहीं 23200 के लेवल पर बाजार में तगड़ा रजिस्टेंस बना हुआ है. इस लेवल को पार करने पर बाजार में तेजी का माहौल बन सकता है.
मिड कैप, स्मॉल कैप में सुस्ती जारी
हालांकि विशेषज्ञ स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में जारी गिरावट के दौर से चिंतित हैं. लार्ज कैप स्टॉक्स की तुलना में स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में ज्यादा गिरावट देखी जा रही है.
Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.