Buzzing Stock: 2 जनवरी को ये शेयर कराएंगे मोटी कमाई, बाजार खुलते ही रॉकेट की रफ्तार से भरेंगे उड़ान!

Buzzing Stock for 2nd January 2025: 1 जनवरी 2025 को शेयर मार्केट उछाल के साथ बंद हुआ. कई सेक्टर्स में तेजी देखी गई. यह तेजी 2 जनवरी को जारी रहेगी या नहीं? लेकिन कुछ शेयर ऐसे हैं जो गुरुवार को बाजार खुलते ही रॉकेट बन सकते हैं.

Social Media

Buzzing Stock for 2nd January 2025: 1 जनवरी को बाजार में उत्साह देखा गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने बढ़त के साथ समापन किया. सेंसेक्स 368 अंकों की बढ़त के साथ 78,507 पर बंद हुआ. निफ्टी में 98 अंकों का उछाल आया और यह 23,743 पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी बढ़त देखी गई. निफ्टी बैंक 200 अंकों की बढ़त के साथ 51,061 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 23 स्टॉक्स में तेजी आई, वहीं निफ्टी के 50 में से 37 स्टॉक्स में बढ़त देखी गई. निफ्टी बैंक के 12 स्टॉक्स में से 10 में खरीदारी रही.

इस स्थिति में, बाजार के विशेषज्ञों ने BTST और STBT कॉल्स की सलाह दी है. उनका मानना है कि इन कॉल्स से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. आइए जानते हैं उन स्टॉक्स के नाम और टार्गेट प्राइस जो विशेषज्ञों ने सुझाए हैं.

गुरुवार को ये 5 शेयर कराएंगे मोटी कमाई

1. Voltas
प्रकाश गाबा ने Voltas पर BTST कॉल दी है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को Rs 1830 के स्तर पर खरीदें. इसका टार्गेट Rs 1850 हो सकता है और स्टॉपलॉस Rs 1810 पर रखना चाहिए.

2. United Spirits
चंदन तपारिया ने United Spirits पर BTST कॉल दी है. उनका कहना है कि इसे Rs 1657 के स्तर पर खरीदें. इसका टार्गेट Rs 1715 हो सकता है और स्टॉपलॉस Rs 1625 पर रखें.

3.Varun Beverages
सोनी पटनाइक ने Varun Beverages पर BTST कॉल दी है. उन्होंने कहा कि इसे Rs 654 के स्तर पर खरीदें. इसका टार्गेट Rs 685 से Rs 720 हो सकता है और स्टॉपलॉस Rs 640 पर रखें.

4. L&T Finance
मनस जईस्वाल ने L&T Finance पर BTST कॉल दी है. उन्होंने कहा कि इसे Rs 136 के स्तर पर खरीदें. इसका टार्गेट Rs 139 हो सकता है और स्टॉपलॉस Rs 134.75 पर रखें.

5. Dabur
राजेश सत्पुते ने Dabur पर BTST कॉल दी है. उन्होंने कहा कि इसे Rs 513 के स्तर पर खरीदें. इसका टार्गेट Rs 526 से Rs 530 हो सकता है और स्टॉपलॉस Rs 507 पर रखें.

डिस्क्लेमर: इस खबर को सिर्फ जानकारी देने के लिहाज से लिखा गया है. हम किसी को भी शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य ले लें.