menu-icon
India Daily

लगातार छठे दिन शेयर बाजार की हालत खराब, सेंसेक्स 122 अंक फिसला

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 122.52 अंक यानी 0.16% की गिरावट के साथ 76,171.08 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 भी 26 अंक की गिरावट झेलकर 23,216.50 के स्तर पर बंद हुआ.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 Stock market condition worsens for sixth consecutive day, Sensex slips 122 points
Courtesy: Pinterest

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला बुधवार को लगातार छठे दिन भी जारी रहा. विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों में अस्थिरता के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

हालांकि, अंतिम घंटे में कुछ खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार अपनी शुरुआती भारी गिरावट से उबरने में सफल रहा.

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट  

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 122.52 अंक यानी 0.16% की गिरावट के साथ 76,171.08 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 भी 26 अंक की गिरावट झेलकर 23,216.50 के स्तर पर बंद हुआ.

बाजार पर दबाव के मुख्य कारण  

विश्लेषकों के अनुसार, बाजार में गिरावट की प्रमुख वजहें निम्नलिखित हैं;

  • विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी – एफआईआई द्वारा बिकवाली से बाजार दबाव में रहा.  
  • वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताएं – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक अस्थिरता बढ़ने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.
  • अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि – ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी के चलते वैश्विक बाजारों में सतर्कता का माहौल.

विशेषज्ञों की राय  

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में अस्थिरता बनी रह सकती है. निवेशकों को सतर्क रहकर निर्णय लेने की सलाह दी जा रही है.

शेयर बाजार के बारे में

शेयर बाजार वह स्थान है जहां निवेशक कंपनियों के शेयर खरीदते और बेचते हैं. यह बाजार अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा है, जो निवेशकों को कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने और बेचने का मौका देता है. शेयर बाजार की मदद से कंपनियां पूंजी जुटाती हैं, जबकि निवेशक इसे लाभ कमाने का माध्यम मानते हैं.

शेयर बाजार के प्रकार

भारत में मुख्यत दो प्रकार के शेयर बाजार हैं;

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE): यह भारत का सबसे बड़ा और प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है, जहां विभिन्न कंपनियों के शेयरों की खरीद-फरोख्त होती है.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE): यह भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है, जहां बड़ी संख्या में कंपनियों के शेयरों का लेन-देन होता है.

शेयर बाजार के लाभ

शेयर बाजार निवेशकों को अच्छा लाभ कमाने का अवसर प्रदान करता है. यदि कोई निवेशक सही समय पर सही शेयरों में निवेश करता है, तो उसे अच्छा रिटर्न मिल सकता है. इसके अलावा, यह कंपनियों को अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए पूंजी जुटाने का एक बेहतरीन तरीका प्रदान करता है.