Stock Market Today: शुक्रवार को शेयर बाजार ने शानदार रफ्तार पकड़ी. अमेरिकी सरकार द्वारा 90 दिन की टैरिफ में छूट की घोषणा के बाद निवेशकों की धारणा में सुधार आया, जिससे बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. वहीं एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 1,353.59 अंकों की छलांग लगाकर यह 75,200.74 तक पहुंच गया. साथ ही एनएसई निफ्टी 50 ने भी जोरदार कूदी मारी और 443.70 अंक चढ़कर 22,842.85 पर पहुंच गया.
बाजार विशेषज्ञों ने दी सतर्कता की सलाह
चीफ स्ट्रैटेजिस्ट जोजित इंवेस्टमेंट्स डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, ''वर्तमान अनिश्चित संदर्भ में बाजार में निरंतर तेजी की कोई गुंजाइश नहीं है. लेकिन निवेशक इस तथ्य से राहत महसूस कर सकते हैं कि भारतीय मैक्रो अच्छे हैं और हम इस व्यापार युद्ध में सबसे कम प्रभावित देशों में से एक हैं. निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए और रिटर्न से अधिक सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए.''
कौन से शेयर रहे टॉप पर?
बता दें कि टाटा मोटर्स सेंसेक्स में 4.25% की बढ़त के साथ टॉप पर रहा. उसके पीछे सन फार्मा (3.69%), टाटा स्टील (3.62%), बजाज फिनसर्व (2.56%) और लार्सन एंड टूब्रो (2.55%) ने भी अच्छी तेजी दिखाई. वहीं, कुछ स्टॉक्स दबाव में रहे - एशियन पेंट्स में 1.10%, नेस्ले इंडिया में 0.41% और टीसीएस में 0.34% की गिरावट दर्ज की गई.
सेक्टोरल इंडेक्स में चारों ओर हरियाली
सभी प्रमुख सेक्टरों में सकारात्मक रुझान दिखा.
मीडिया और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी उत्साह देखा गया -
बैंकिंग सेक्टर भी पीछे नहीं रहा -
बाजार में अब भी अस्थिरता बरकरार
बहरहाल, प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा, ''हालांकि ऑटो और एफएमसीजी क्षेत्रों में मजबूती के शुरुआती संकेत हैं, लेकिन कोई भी दिशात्मक दांव लगाने से पहले अभी भी अंतिम पुष्टि की प्रतीक्षा है.'' इंडिया VIX में 5.47% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे संकेत मिला कि बाजार में डर कुछ कम हुआ है.