menu-icon
India Daily

सेंसेक्स में 1300 अंकों की तेजी, निफ्टी 22,500 से ऊपर; निवेशकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

Stock Market Today: आज के शेयर बाजार में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स ने 1,353.59 अंक की बढ़त के साथ 75,200.74 का स्तर छू लिया, वहीं एनएसई निफ्टी 50 ने 443.70 अंक बढ़कर 22,842.85 का आंकड़ा पार किया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Stock Market Today
Courtesy: Social Media

Stock Market Today: शुक्रवार को शेयर बाजार ने शानदार रफ्तार पकड़ी. अमेरिकी सरकार द्वारा 90 दिन की टैरिफ में छूट की घोषणा के बाद निवेशकों की धारणा में सुधार आया, जिससे बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. वहीं एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 1,353.59 अंकों की छलांग लगाकर यह 75,200.74 तक पहुंच गया. साथ ही एनएसई निफ्टी 50 ने भी जोरदार कूदी मारी और 443.70 अंक चढ़कर 22,842.85 पर पहुंच गया.

बाजार विशेषज्ञों ने दी सतर्कता की सलाह

चीफ स्ट्रैटेजिस्ट जोजित इंवेस्टमेंट्स डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, ''वर्तमान अनिश्चित संदर्भ में बाजार में निरंतर तेजी की कोई गुंजाइश नहीं है. लेकिन निवेशक इस तथ्य से राहत महसूस कर सकते हैं कि भारतीय मैक्रो अच्छे हैं और हम इस व्यापार युद्ध में सबसे कम प्रभावित देशों में से एक हैं. निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए और रिटर्न से अधिक सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए.''

कौन से शेयर रहे टॉप पर?

बता दें कि टाटा मोटर्स सेंसेक्स में 4.25% की बढ़त के साथ टॉप पर रहा. उसके पीछे सन फार्मा (3.69%), टाटा स्टील (3.62%), बजाज फिनसर्व (2.56%) और लार्सन एंड टूब्रो (2.55%) ने भी अच्छी तेजी दिखाई. वहीं, कुछ स्टॉक्स दबाव में रहे - एशियन पेंट्स में 1.10%, नेस्ले इंडिया में 0.41% और टीसीएस में 0.34% की गिरावट दर्ज की गई.

सेक्टोरल इंडेक्स में चारों ओर हरियाली

सभी प्रमुख सेक्टरों में सकारात्मक रुझान दिखा.

  • निफ्टी फार्मा ने 3.02% की बढ़त के साथ बाजी मारी
  • निफ्टी मेटल 2.71% और
  • निफ्टी हेल्थकेयर 2.33% चढ़ा

मीडिया और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी उत्साह देखा गया -

  • निफ्टी मीडिया 1.94%
  • निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.62%
  • निफ्टी आईटी और रियल्टी दोनों में 1.37% की बढ़त रही

बैंकिंग सेक्टर भी पीछे नहीं रहा -

  • निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 1.32%
  • पीएसयू बैंक 1.16%
  • प्राइवेट बैंक 0.98%

बाजार में अब भी अस्थिरता बरकरार

बहरहाल, प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा, ''हालांकि ऑटो और एफएमसीजी क्षेत्रों में मजबूती के शुरुआती संकेत हैं, लेकिन कोई भी दिशात्मक दांव लगाने से पहले अभी भी अंतिम पुष्टि की प्रतीक्षा है.'' इंडिया VIX में 5.47% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे संकेत मिला कि बाजार में डर कुछ कम हुआ है.