Sensex Nifty Stock Market: मुंह के बल फिर गिरा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट, IndusInd Bank के शेयर 20% तक गिरे
Sensex Nifty Stock Market IndusInd Bank: भारतीय शेयर बाजार 11 मार्च को लाल निशान के साथ ओपन हुए. सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम-धड़ाम गिरे.
Sensex Nifty Stock Market IndusInd Bank: 11 मार्च मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ ओपन हुआ. इस खबर को लिखे जाने तक सेंसेक्स 231 अंक तो निफअटी फिफ्टी 63 अंकों तक लुढ़क चुका है. सुबह 9:20 बजे, सेंसेक्स 426.91 अंक या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,688.26 पर था, और निफ्टी 132.85 अंक या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,327.45 ट्रेड कर रहा था. 10 बजे की बात करें तो सेंसेक्स 247.18 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,867.99 पर और निफ्टी 60.70 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,399.60 ट्रेड कर रहा था.
इंडसइंड बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान जिंक, आदित्य बिड़ला कैपिटल, एमएसटीसी, अशोका बिल्डकॉन, थर्मैक्स, इंडियन बैंक, सिंजेन इंटरनेशनल जैसे शेयरों पर आज निवेशकों की नजर है. IndusInd Bank के शेयर अब तक 20 फीसदी तक गिर चुके हैं. इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज अब तक 20% की गिरावट दर्ज की गई है. यह मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट. कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई से से 55% नीचे पर ट्रेड कर रहे हैं.
इंडसइंड बैंक के शेयर क्यों गिर रहे हैं?
11 मार्च को प्राइवेट लेंडर इंडसइंड बैंक लिमिटेड के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई. बैंक ने अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी की सूचना दी थी जिसकी वजह से आज इसके शेयरों में डाउनफाल देखा जा रहा है. 10 मार्च को कंपनी की एक फाइलिंग में कहा गया कि बैंक ने अपनी डेरिवेटिव पोर्टफोलियो से जुड़ी प्रक्रियाओं की आंतरिक समीक्षा की. इसके दौरान, बैंक ने अनुमान लगाया कि इन खाता बैलेंस में कुछ गड़बड़ियों के कारण उसके नेटवर्थ पर 2.35 प्रतिशत का प्रतिकूल असर हो सकता है.
बैंक के प्रॉफिट पर पड़ सकता है असर
इसका असर बैंक के मुनाफे पर लगभग 1,500 करोड़ रुपये तक पड़ सकता है, इस मामले से परिचित एक व्यक्ति के अनुसार. हालांकि, इसका अंतिम असर इससे भी अधिक हो सकता है क्योंकि एक बाहरी समीक्षा चल रही है, जैसा कि पहले मनीकंट्रोल ने रिपोर्ट किया था.
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सुमंत काठपालिया ने एक विश्लेषक कॉल के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि सामान्य रिजर्व को छुआ नहीं जा सकता, और हमें इसे पी एंड एल में दिखाना होगा."
यह समीक्षा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा सितंबर 2023 में बैंकों के निवेश पोर्टफोलियो के बारे में जारी दिशा-निर्देशों के बाद की गई है, जो 'अन्य संपत्ति और अन्य देनदारी' खातों से संबंधित हैं.
Also Read
- ट्रंप के ट्रेड वार ने स्टॉक मार्केट में मचाई तबाही, डूब गए 349369400000000 रुपये, निवेशकों ने पकड़ लिया माथा!
- Petrol-Diesel Price Today 11 March: घर से निकलने से पहले जान लें पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट, कच्चा तेल हुआ सस्ता
- Gold and Silver Price: होली से पहले चांदी के दामों में भारी गिरावट! सोने में दिखी चमक, जानें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट्स