Sensex Nifty Stock Market IndusInd Bank: 11 मार्च मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ ओपन हुआ. इस खबर को लिखे जाने तक सेंसेक्स 231 अंक तो निफअटी फिफ्टी 63 अंकों तक लुढ़क चुका है. सुबह 9:20 बजे, सेंसेक्स 426.91 अंक या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,688.26 पर था, और निफ्टी 132.85 अंक या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,327.45 ट्रेड कर रहा था. 10 बजे की बात करें तो सेंसेक्स 247.18 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,867.99 पर और निफ्टी 60.70 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,399.60 ट्रेड कर रहा था.
इंडसइंड बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान जिंक, आदित्य बिड़ला कैपिटल, एमएसटीसी, अशोका बिल्डकॉन, थर्मैक्स, इंडियन बैंक, सिंजेन इंटरनेशनल जैसे शेयरों पर आज निवेशकों की नजर है. IndusInd Bank के शेयर अब तक 20 फीसदी तक गिर चुके हैं. इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज अब तक 20% की गिरावट दर्ज की गई है. यह मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट. कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई से से 55% नीचे पर ट्रेड कर रहे हैं.
11 मार्च को प्राइवेट लेंडर इंडसइंड बैंक लिमिटेड के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई. बैंक ने अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी की सूचना दी थी जिसकी वजह से आज इसके शेयरों में डाउनफाल देखा जा रहा है. 10 मार्च को कंपनी की एक फाइलिंग में कहा गया कि बैंक ने अपनी डेरिवेटिव पोर्टफोलियो से जुड़ी प्रक्रियाओं की आंतरिक समीक्षा की. इसके दौरान, बैंक ने अनुमान लगाया कि इन खाता बैलेंस में कुछ गड़बड़ियों के कारण उसके नेटवर्थ पर 2.35 प्रतिशत का प्रतिकूल असर हो सकता है.
इसका असर बैंक के मुनाफे पर लगभग 1,500 करोड़ रुपये तक पड़ सकता है, इस मामले से परिचित एक व्यक्ति के अनुसार. हालांकि, इसका अंतिम असर इससे भी अधिक हो सकता है क्योंकि एक बाहरी समीक्षा चल रही है, जैसा कि पहले मनीकंट्रोल ने रिपोर्ट किया था.
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सुमंत काठपालिया ने एक विश्लेषक कॉल के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि सामान्य रिजर्व को छुआ नहीं जा सकता, और हमें इसे पी एंड एल में दिखाना होगा."
यह समीक्षा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा सितंबर 2023 में बैंकों के निवेश पोर्टफोलियो के बारे में जारी दिशा-निर्देशों के बाद की गई है, जो 'अन्य संपत्ति और अन्य देनदारी' खातों से संबंधित हैं.