Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे टूटकर 87.16 प्रति डॉलर

रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में कारोबार करते हुए नौ पैसे टूटकर 87.16 प्रति डॉलर पर आ गया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
money
Courtesy: pinterest
फॉलो करें:

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि बाजार सहभागी अमेरिका और चीन द्वारा लगाए जा रहे शुल्क के प्रभाव पर विचार कर रहे हैं जिसका दबाव स्थानीय मुद्रा पर दिख रहा है. हालांकि, किसी भी केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप से रुपये को समर्थन मिल सकता है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 87.13 पर खुला और फिर फिसलकर 87.16 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट दर्शाता है. रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.07 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.89 पर रहा.


अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII)ने पिछले कई दिनों से जारी बिकवाली के बाद मंगलवार को खरीदारी की. उन्होंने 809.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.