menu-icon
India Daily

Gold-Silver Price Today: बढ़ते सोने-चांदी के दाम से सर्राफा बाजार में हलचल, 24K गोल्ड महंगा; जानें आज का लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price Today 29 March 2025: भारत में आज सोने की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह फिर से नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. यह लगातार दूसरा दिन है जब सोने के दाम चढ़े हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Gold-Silver Price Today
Courtesy: Social Media

Gold-Silver Price Today 29 March 2025: भारत में आज सोने की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया, जिससे यह एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यह लगातार दूसरा दिन है जब सोने के दाम बढ़े हैं. सप्ताह की शुरुआत में कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, जिससे खुदरा खरीदारों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से गोल्ड महंगा हो गया है.

अमेरिकी टैरिफ के कारण सोने की कीमतों में तेजी

सोने की कीमतों में अचानक आई इस तेजी का कारण 2 अप्रैल से लागू होने वाला नया अमेरिकी टैरिफ बताया जा रहा है. इस फैसले के चलते वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं और निवेशक सोने जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं. बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी अर्थव्यवस्था के नए आंकड़े आने के बाद सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.

आज भारत में सोने की कीमतें

बता दें कि शनिवार, 29 मार्च 2029 को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,140 रुपये की बढ़त के साथ 90,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. इसी तरह, 22 कैरेट गोल्ड 1,050 रुपये बढ़कर 83,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

  • 24 कैरेट-    आज का नया रेट (₹ प्रति 10 ग्राम) 90,980,    बढ़ोतरी (₹) +1,140
  • 22 कैरेट-    आज का नया रेट (₹ प्रति 10 ग्राम) 83,400,    बढ़ोतरी (₹) +1,050
  • 18 कैरेट-    आज का नया रेट (₹ प्रति 10 ग्राम) 68,280,    बढ़ोतरी (₹) +860

वहीं, 100 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 9,09,800 रुपये हो गई है, जिसमें 11,400 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई.

चांदी की कीमतों में भी बड़ी बढ़त

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखा गया. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 3,000 रुपये बढ़कर 1,05,000 रुपये पर पहुंच गई है.

  • 1 किलोग्राम    आज का नया रेट (₹) 1,05,000    बढ़ोतरी (₹) +3,000
  • 100 ग्राम    आज का नया रेट (₹) 10,500    बढ़ोतरी (₹) +300