menu-icon
India Daily

'मुकेश अंबानी रात के दो बजे तक...', आकाश अंबानी ने पिता के बारे में किया बड़ा खुलासा!

अरबपति उद्योगपति आकाश अंबानी ने अपने पिता मुकेश अंबानी को लेकर खुलासा किया है. आकाश ने बताया कि "आज तक, उनके पिता उन्हें भेजे गए हर ईमेल को साफ करते हैं, और ऐसा वो रात के 2 बजे तक करते हैं. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Akash Ambani
Courtesy: x

Akash Ambani: अरबपति उद्योगपति आकाश अंबानी ने अपने पिता मुकेश अंबानी को लेकर खुलासा किया है. आकाश ने बताया कि "आज तक, उनके पिता उन्हें भेजे गए हर ईमेल को साफ करते हैं, और ऐसा वो रात के 2 बजे तक करते हैं. 

वह अपने कामकाजी जीवन के चौथे दशक में काम कर रहे हैं. इस साल रिलायंस में काम करते हुए उनका 45वां साल होगा," आकाश अंबानी ने मुंबई टेक वीक 2025 में दर्शकों के साथ अपनी प्रेरणा के स्रोत को साझा करते हुए ऐसा कहा.

आकाश अंबानी ने किया खुलासा 

ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ हर्ष जैन के साथ एक बातचीत में, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा: "मेरे माता-पिता दोनों में प्रेरणा मिलना बहुत दूर की बात नहीं है. मैं उनके जैसे इंसान और उनके द्वारा किए गए काम को बहुत महत्व देता हूं. लेकिन प्रेरणा वास्तव में बड़ी चीजों से नहीं आती है. बेशक, दूरदर्शिता, साहस, प्रेरणादायक होने की क्षमता यह छोटी-छोटी चीजों से आती है. जैसे कि आज भी मेरे पिता उन्हें भेजे जाने वाले हर ईमेल को साफ़ करते हैं और वे रात के 2 बजे तक ऐसा करते हैं. वे अपने कामकाजी जीवन के चौथे दशक में काम कर रहे हैं. और यहीं से वास्तव में प्रेरणा मिलती है. 

मैं और मां दोनों क्रिकेट के लिए जुनूनी 

"मेरी मां भी ऐसी ही हैं। हम दोनों में क्रिकेट के लिए एक जैसा जुनून है और हम एक ही टीवी पर मैच देखते हैं. लेकिन वह जो छोटी-छोटी बातें नोटिस करती हैं, उनसे आप प्रेरणा ले सकते हैं और मुझे लगता है कि सबसे बढ़कर, उनका समर्पण हमारे आस-पास के सभी लोगों के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है जो उनके आस-पास पले-बढ़े हैं. 

काम और जीवन के बीच संतुलन 

आकाश अंबानी ने अपने परिवार को काम और जीवन के बीच संतुलन बनाने का श्रेय भी दिया. "हमारे लिए, काम को कभी भी जीवन के संतुलन वाले हिस्से के रूप में नहीं देखा गया. हमेशा कुछ ऐसा था जो हमारे जीवन का सबसे बड़ा हिस्सा था. बड़े होते हुए, आप जानते हैं, हमने अपने माता-पिता को देखा, मेरे पिता और मां दोनों ने न केवल परिवार और काम के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की, बल्कि उन्हें अपने जीवन की सबसे बड़ी प्राथमिकताएं बना दिया. और यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने पिछले 10 वर्षों से रिलायंस में काम करते हुए अपनाना जारी रखा है."