menu-icon
India Daily

कौन हैं भारत की सबसे अमीर महिला? जिन्होंने नीता और ईशा अंबानी को भी छोड़ा पीछे, कुल संपत्ति जानकर आंखें फटी रह जाएंगी

HCL टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नादर की बेटी रोशनी नादर अब भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं. यह बदलाव तब आया जब उनके पिता ने एचसीएलटेक प्रमोटर फर्मों में अपनी 47% हिस्सेदारी उपहार स्वरूप उन्हें हस्तांतरित कर दी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rashani Nadar
Courtesy: x

Rashani Nadar: HCL टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नादर की बेटी रोशनी नादर अब भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं. यह बदलाव तब आया जब उनके पिता ने एचसीएलटेक प्रमोटर फर्मों में अपनी 47% हिस्सेदारी उपहार स्वरूप उन्हें हस्तांतरित कर दी. इस सौदे के बाद, रोशनी नादर कंपनी में 57.33% नियंत्रित स्वामित्व के साथ बहुसंख्यक हिस्सेदार बन गई हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स - इंडिया लिस्ट के अनुसार, रोशनी नादर मल्होत्रा अब भारत की तीसरी सबसे अमीर व्यक्ति बन गई हैं. इससे पहले यह स्थान उनके पिता शिव नादर के पास था. अब रोशनी नादर की संपत्ति नीता अंबानी, ईशा अंबानी, अजीम प्रेमजी और नारायण मूर्ति जैसे दिग्गज व्यापारियों से भी अधिक हो गई है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 88.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर हैं.
अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी 68.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रोशनी नादर अब 35.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.

एशिया की सबसे अमीर महिला भी बनीं

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, रोशनी नादर एशिया की सबसे अमीर महिला बनने के साथ-साथ दुनिया की 5वीं सबसे अमीर महिला भी बन गई हैं.

पिता से मिली 47% हिस्सेदारी

यह घटनाक्रम एचसीएल टेक्नोलॉजीज द्वारा नियामकीय फाइलिंग में की गई घोषणा के बाद सामने आया. फाइलिंग के अनुसार, शिव नादर ने वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स और एचसीएल कॉरपोरेशन में अपनी 47-47% हिस्सेदारी उपहार विलेख के माध्यम से अपनी बेटी को हस्तांतरित कर दी. एचसीएल टेक्नोलॉजीज की फाइलिंग में कहा गया, "श्री शिव नादर द्वारा अपनी बेटी सुश्री रोशनी नादर मल्होत्रा के पक्ष में वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स (दिल्ली) में अपनी 47% हिस्सेदारी के हस्तांतरण के लिए 6 मार्च 2025 को एक उपहार विलेख निष्पादित किया गया."

एचसीएल टेक में बहुलांश हिस्सेदारी पर रोशनी का नियंत्रण

47% हिस्सेदारी हस्तांतरित होने के बाद, रोशनी नादर अब एचसीएलटेक प्रमोटर फर्मों में 57.33% हिस्सेदारी के साथ बहुसंख्यक शेयरधारक बन गई हैं, जबकि उनके पिता की हिस्सेदारी घटकर सिर्फ 4% रह गई है. दिसंबर 2024 तक, दोनों प्रमोटर संस्थाओं के पास एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 44.34% हिस्सेदारी थी. फाइलिंग के अनुसार, "इस हस्तांतरण के बाद, रोशनी नादर मल्होत्रा वामा दिल्ली और एचसीएल कॉर्प का पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लेंगी और कंपनी में बहुसंख्यक हिस्सेदार बन जाएंगी."