India Daily

ऐतिहासिक पल: निर्मला सीतारमण के बजट में बजीं इतनी तालियां, PM मोदी सीट से उठे और वित्त मंत्री के सामने जोड़े हाथ, देखें वीडियो

लोकसभा में आज आम बजट पेश कर दिया गया. एक तरफ जहां विपक्ष इस बजट को चूरन बता रहा है वहीं, सत्ता पक्ष के तमाम सांसदों व मंत्रियों ने बजट को शानदार और देश की उन्नति में सहायक बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला का अभिवादन किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Prime Minister Modi greeted Finance Minister Nirmala Sitharaman After budget speech
फॉलो करें:

Budget 2025: लोकसभा में आज आम बजट पेश कर दिया गया. एक तरफ जहां विपक्ष इस बजट को चूरन बता रहा है वहीं, सत्ता पक्ष के तमाम सांसदों व मंत्रियों ने बजट को शानदार और देश की उन्नति में सहायक बताते हुए वित्त मंत्री निर्मला का अभिवादन किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम मंत्री लोकसभा में वित्त मंत्री लोकसभा  निर्मला सीतारमण का अभिवादन करते हुए नजर आए. सबसे ऐतिहासिक पल वो रहा जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कुर्सी से उठे और खुद चलकर वित्त मंत्री की कुर्सी तक गए और बजट पेश करने के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की. सोशल मीडिया पर लोकसभा का यह वीडियो जोर शोर से वायरल हो रहा है.

मिडिल क्लास को बड़ी राहत
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए चुनाव की हवा को अपनी ओर मोड़ने की कोशिश की है. सरकार ने 12 लाख रुपए की सालाना आय को टैक्स फ्री कर दिया है. इसके अलावा आपकी जरूरतों के कई सामानों को सस्ता किया गया है जिससे आपकी जेब में खर्च के लिए ज्यादा पैसा बचेगा.

क्या हुआ सस्ता
एलसीडी और एलईडी पर लगने वाली 2.5 फीसदी ड्यूटी हटा ली गई है जिससे फोन, लैपटॉप और टैबलेट सस्ते हो जाएंगे. लिथियम बैट्री में छूट दी गई है जिससे इलेक्ट्रिक कार, बाइक और मोबाइल फोन सस्ते होंगे. बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी निवेश की छूट से बीमा प्रीमियम में कमी आ सकती है. कपड़ा और चमड़ा उत्पाद भी सस्ते हुए हैं.

युवाओं को क्या मिला
असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं पर भी बजट में खास ध्यान दिया गया है. इसके अंतर्गत गिग वर्कर्स (जिसमें डिलीवरी का काम करने वाले लोग भी शामिल हैं) के रूप में काम कर रहे युवाओं को श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने पर पहचान पत्र दिया जाएगा. इसके साथ ही पीएम जन आयोग्य बीमा योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा. स्टार्ट-अप के  लिए लोन सीमा को बढ़ाकर अब 20 करोड़ रुपए कर दिया गया है, जो अब तक 10 करोड़ रुपए था. यह 27 अलग-अलग क्षेत्रों में दिया जाएगा.