Gold Price Update Today: बीते हफ्ते सोने की कीमतों ने पहली बार 3,200 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार किया और 3,245.69 डॉलर प्रति औंस पर अब तक के सबसे ऊंचे रिकॉर्ड पर पहुंच गई. इसकी बड़ी वजह भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिकी-चीन व्यापार विवाद और वैश्विक मंदी की आशंका रही, जिसने दुनियाभर के निवेशकों को सोने की ओर खींचा.
गोल्डमैन सैक्स की भविष्यवाणी
मशहूर निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स ने सोने को लेकर अपनी भविष्यवाणी एक बार फिर रिवाइज्ड की है. अब बैंक का मानना है कि अगर हालात बहुत ज़्यादा बिगड़े, तो 2025 के अंत तक सोना $4,500 (3,88,933.65) प्रति औंस तक जा सकता है. फिलहाल, उन्होंने साल के अंत का लक्ष्य $3,700 (3,18,557.16) प्रति औंस तय किया है, जो इस साल की तीसरी बार बढ़ोतरी है.
ट्रेड वॉर और मंदी का डर बना सहारा
बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध ने सोने की मांग को और तेज़ कर दिया है. अमेरिका ने चीनी सामानों पर कुल टैरिफ 145% तक बढ़ा दिए हैं, जबकि चीन ने जवाब में 125% तक शुल्क लगा दिया है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अन्य देशों पर भी टैरिफ लगाने की योजना बनाई है, जिससे आर्थिक अनिश्चितता और बढ़ गई है.
बुलियन और ETF की डिमांड में उछाल
गोल्डमैन सैक्स ने बताया कि भौतिक सोने और ईटीएफ में निवेशकों की दिलचस्पी हाल के हफ्तों में काफी बढ़ी है. यही कारण है कि कई एशियाई देशों के केंद्रीय बैंक भी सोने की खरीद बढ़ा रहे हैं.
सोमवार को आई थोड़ी गिरावट
हालांकि, सोमवार को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर $3,223.67 (2,77,546.80) प्रति औंस रहा, जबकि अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.1% गिरकर $3,240.90 (2,79,030.24) पर बंद हुए.