menu-icon
India Daily

Share Market: अल्ट्राटेक के वायर बिजनेस में घुसते ही शेयरों में तीन सालों में सबसे बड़ी गिरावट, Polycab को हुआ भारी नुकसान!

Polycab KEI Industries Ultratech Cement Share Price Share Market: आज शेयर मार्केट में वायर कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Polycab KEI Industries rr kabel havells Ultratech Cement Share price Falls down
Courtesy: Social Media

Polycab KEI Industries Ultratech Cement Share Price Share Market: देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक को जोर का झटका लगा है. आज यानी 27 फरवरी को शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई जो पिछले तीन सालों में एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है. दरअसल, सीमेंट बिजनेस के राजा आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक अब केबल एंड वायर बिजनेस में एंट्री मारने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने घोषणा की वह 1,800 करोड़ रुपये के  के साथ तार और केबल क्षेत्र में प्रवेश करेगी. इस खबर ने शेयर बाजार में तूफान ला दिया और कंपनी के शेयर धड़ाम-धड़ाम गिरे. 

धड़ाम-धड़ाम गिरे वायर कंपनियों के शेयर

अल्ट्राटेक सीमेंट ने कहा कि वह अगले दो वर्षों में 1,800 करोड़ रुपये की लागत से गुजरात के भरूच में वायर और केबल प्लांट लगाएगी. यह प्लांट दिसंबर 2026 तक चालू हो सकता है. इस खबर को लिखे जाने तक अल्ट्राटेक के शेयरों में 5.71 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी के स्टॉक आज 10,800 रुपये में ओपन हुए थे. लेकिन वर्तमान में इसके शेयर 10,344.50 रुपये में ट्रेड कर रहे हैं. 

वहीं, दूसरी ओर इस खबर के बाद पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में भी गिरावट देखी गई. कंपनी के शेयर 15 फीसदी तक गिरे हैं. इस खबर को लिखे जाने तक Polycab India Ltd के शेयर 4,847 पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके शेयर 5,400 पर ओपन हुए थे. और अब तक इनके शेयरों में लगभग 16 फीसदी तक की गिरावट आई है. 

हैवेल्स इंडिया के भी गिरे शेयर

वहीं, हैवेल्स इंडिया के शेयर 5.1 प्रतिशत गिरकर 1,458.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. हैवेल्स के शेयरों में करीब 6 फीसदी की गिरावट देखी गई. वहीं आरआर केबल का शेयर 12 प्रतिशत गिरकर 972.6 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.  वहीं, KEI Industries के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. इसके शेयर 19 फीसदी टूटकर 3,073 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.