menu-icon
India Daily

वायर एंड केबल इंडस्ट्री में धाक जमाने घुसे गौतम अडाणी, धराशायी हुए Polycab और Havells के शेयर, करोड़ों हो गए स्वाहा!

Polycab KEI Industries Havells Shares Falls: अडाणी समूह के वायर एंड केबल बिजनेस में आते ही पहले स्थापित केबल कंपनियों के शेयर मुंह के बल गिरे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Polycab  KEI Industries Havells Shares Falls adani cables Adani forays into segment Adani Enterprise
Courtesy: Social Media

Polycab  KEI Industries Havells Shares Falls: 20 मार्च को अडाणी समूह के नए प्रवेश के बाद वायर और केबल उद्योग में हलचल मच गई. अडाणी समूह ने 'प्रणीथा इकोकेबल्स' नामक एक नई संयुक्त कंपनी की घोषणा की. यह कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कच्छ कॉपर और प्रणीथा वेंचर्स के साथ मिलकर काम करेगी, और दोनों कंपनियां इस संयुक्त उद्यम में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेंगी. नई कंपनी का उद्देश्य धातु उत्पादों, केबल्स और वायर का निर्माण, विपणन, वितरण और बिक्री करना है. इस घोषणा के बाद ही अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी आई और 20 मार्च को शेयरों की कीमत ₹2,326 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गई.

अडाणी समूह का इस उद्योग में प्रवेश के बाद, प्रमुख कंपनियों जैसे पोलिकैब और KEI इंडस्ट्रीज के निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. इस बदलाव के कारण इन कंपनियों के शेयरों में तेजी से गिरावट आई

निवेशकों को हुआ बड़ा नुकसान

अडाणी के इस कदम से प्रमुख केबल और वायर निर्माता कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई. 20 मार्च को पोलिकैब (Polycab) के शेयरों में लगभग 9 प्रतिशत की गिरावट आई और यह ₹4,972 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं.  वहीं, Havells India Ltd की बात करें तो इसके शेयर लगभग 4 फीसदी गिरकर 1496 रुपये में ट्रेड कर रहे हैं. 

KEI इंडस्ट्रीज के शेयरों में 13 प्रतिशत की गिरावट आई और यह ₹2,855.15 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं. यह कंपनी पिछले एक साल में लगभग 36 प्रतिशत गिर चुकी है. हैवेल्स के शेयरों में भी 5 प्रतिशत की गिरावट आई और यह ₹1,479 प्रति शेयर पर आ गए. पिछले एक साल में यह शेयर करीब 12 प्रतिशत गिर चुका है.

RR केबल्स के शेयरों में भी 2 प्रतिशत की गिरावट आई और यह ₹903 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं. इस शेयर ने पिछले एक साल में लगभग 37 प्रतिशत का नुकसान उठाया है.