दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में शुमार और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के साथ भला कौन भोजन नहीं करना चाहेगा लेकिन बिल गेट्स ने वो चार भारतीय नाम गिनाए हैं जिनके साथ वो खुद भोजन करना पसंद करेंगे. इनमें से एक नाम तो पीएम मोदी का है और दूसरा नाम स्वर्गीय रतन टाटा का है, ये दो नाम तो आपने सुने ही होंगे लेकिन बाकी दो नाम ऐसे हैं जिन्हें सुनकर आप चौंक जाएंगे.
डॉ. महारज किशन भान और महान गणितज्ञ रहे श्रीनिवास रामानुजन बाकी के दो नाम हैं जिनके साथ बिल गेट्स भोजन करना पसंद करेंगे. ये चार वो नाम हैं जिन्होंने राजनीति, विज्ञान, व्यापार और गणित जैसे क्षेत्रों में अपना असाधारण योगदान दिया है.
हालांकि इन चारों में से तीन नाम ऐसे हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए बिल गेट्स का इन तीन के साथ भोजन करने का सपना साकार नहीं हो सकता. हालांकि पीएम मोदी के साथ वे भोजन कर सकते है.
देश का दुर्भाग्य
हालांकि यहां एक बात जिसका जिक्र करना जरूरी है कि वो यह कि बिल गेट्स ने नरेंद्र मोदी के अलावा किसी भी ऐसे भारतीय का नाम नहीं लिया जो जीवित हो. ये बेहद दुर्भाग्य की बात है. क्या बिल गेट्स की नजरों में मोदी को छोड़कर वर्तमान में कोई ऐसी शख्सियत नहीं जिनके कार्यों से वो उस हद तक प्रभावित हों तो उन्हें उससे मिलने और उसके साथ भोजन करने को मजबूर करती हो.
हालांकि इन नामों को गिनाने से पहले बिल गेट्स ने ये बात जरूर कही कि भारत में बहुत सारी अविश्वसनीय प्रतिभाएं हैं. राज शमनी के पॉडकास्ट फिगरिंग आउट पर बातचीत के दौरान गेट्स से पूछा गया कि वे एक आइडियल डिनर डिस्कसन के लिए तीन भारतीयों को चुनें चाहे वो जीवित हों या मृत. गेट्स ने पीएम मोदी के भारत को 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के उनके विजन की प्रशंसा की. वहीं उन्होंने रतन टाटा के परोपकारी कामों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे टाटा और भारत के कई अद्भुत परोपकारी और नवप्रवर्तकों के साथ काम करने का मौका मिला.
भान एक महान वैज्ञानिक थे
वहीं गेट्स ने भारत के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की स्थापना में मदद करने वाले दिवंगत डॉ. एम.के. भान के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए उन्हें महान वैज्ञानिक कहा. वहीं महान गणितज्ञ रामानुजन के बारे में बिल गेट्स ने कहा, 'वे लगभग रहस्यमयी थे वे जो कुछ भी करते थे उसमें इतने प्रतिभाशाली कैसे थे.'
भारत के स्टार्टअप कल्चर की तारीफ की
गेट्स ने भारत के स्टार्टअप कल्चर (विशेष रूप से हेल्थ और एआई के क्षेत्र में) की सराहना की भी सराहना की.
जब उन्हें पूछा गया कि आपने इन्ही तीन लोगों को क्यों चुना तो बिल गेट्स ने मुस्कुराते हुए कहा कि केवल तीन लोगों को चुनना कठिन है, लेकिन भारत में बहुत सारी अविश्वसनीय प्रतिभाएं हैं.