menu-icon
India Daily

Petrol-Diesel Prices Today: 73 डॉलर के पार कच्चा तेल, जानें क्या है देश में पेट्रोल-डीजल के भाव

देश में पेट्रोल डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करता है. जैसे ही कच्चे तेल का दाम बढ़ता है वैसे ही देश में इसका प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं आज देश में पेट्रोल के भाव क्या है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Petrol-Diesel Prices Today
Courtesy: Social Media

Petrol-Diesel Prices Today: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करता है. साथ ही इसके भाव में उतार-चढ़ाव का दूसरा मुख्य कारण राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाला टैक्स है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके भाव को देखते हुए देश में हर दिन सुबह 6 बजे हर शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव जारी किया जाता है. इस प्रक्रिया को डायनेमिक फ्यूल प्राइसिंग कहा जाता है.

उसके बाद पूरे दिन में देश के किसी भी पेट्रोल पंप पर भाव में बदलाव नहीं किया जा सकता है. हालांकि सरकार द्वारा घोषणा किए जाने के बाद बदलवा संभव हैं. आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹94.77 प्रति लीटर दर्ज की गई है. पिछले महीने से लेकर अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह लगातार 10 दिनों से स्थिर बनी हुई है.

डीजल के दामों की बात करें दिल्ली में डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. बाजार अभी भी इसके भाव 87.67 रुपये प्रति लीटर पर है. आदिलाबाद में डीजल का दाम ₹97.10 प्रति लिटर, आगर में ₹92.73 प्रति लिटर, अगरतला में ₹86.55 प्रति लिटर और अहमदाबाद में ₹90.11 प्रति लिटर के भाव से चल रहा है. 

इसपर निर्भर करते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम 

1. ब्रेंट क्रूड ऑयल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें: कच्चे तेल की वैश्विक मांग और आपूर्ति पेट्रोल की कीमतों को प्रभावित करती है.  
2. डॉलर-रुपये का विनिमय दर: रुपये की कमजोरी या मजबूती से आयातित तेल की कीमत में फर्क पड़ता है.  
3. भू-राजनीतिक जोखिम: युद्ध, प्रतिबंध, या अन्य घटनाएं बाजार में अस्थिरता पैदा करती हैं.  
4. घरेलू कर: केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए उत्पाद शुल्क और राज्य सरकार के वैट का सीधा असर पेट्रोल की कीमतों पर होता है.  
5. डीलर कमीशन और रिफाइनिंग मार्जिन: अंतिम खुदरा कीमत में इन दोनों घटकों को जोड़ा जाता है.  

उपभोक्ताओं पर प्रभाव  

पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव का सीधा असर जनता की जेब पर पड़ता है. हालांकि अभी के समय में स्थिर पेट्रोल की कीमतें उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी हैं. खासकर ऐसे समय में जब महंगाई अन्य क्षेत्रों में बढ़ रही है. हालांकि यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आगामी महीनों में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कारकों से इन कीमतों पर क्या असर पड़ता है.