menu-icon
India Daily

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती! जानें क्या है आज के रेट

देश में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के कीमत जारी किए जाते हैं. हर राज्य का अपना कीमत होता है. जिसमें सभी तरह के टैक्स भी लगे होते हैं. घर से निकलने से पहले इसके दामों के बारे में जरुर पता कर लें.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Petrol-Diesel Price Today
Courtesy: Social Media

Petrol-Diesel Price Today: आज 24 दिसंबर को देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है. तेल कंपनियों द्वारा जारी नई दरों के मुताबिक, कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आई है, तो कुछ जगहों पर इनमें इजाफा हुआ है. हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई दरें अपडेट की जाती हैं. आइए, जानते हैं प्रमुख शहरों में आज के ताजा दाम.  

14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की मामूली कटौती की गई थी. हालांकि, वर्तमान दरें अब भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आए बदलाव का सीधा असर आम जनता पर पड़ता है. परिवहन लागत बढ़ने से रोजमर्रा की चीजों के दाम भी प्रभावित होते हैं. ताजा अपडेट्स के लिए नियमित रूप से नई दरें चेक करने की जरुरत होती है, जिससे की आपको भाव के बारे पता रह सके. 

मेट्रो शहरों मेें  पेट्रोल-डीजल के दाम  

  • दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72/लीटर और डीजल ₹87.62/लीटर पर बना हुआ है. 
  • मुंबई: पेट्रोल ₹103.44/लीटर और  डीजल ₹89.97/लीटर पर बना हुआ है. 
  • कोलकाता: पेट्रोल ₹103.94/लीटर और  डीजल ₹90.76/लीटर पर बना हुआ है. 
  • चेन्नई: पेट्रोल ₹100.85/लीटर और डीजल ₹92.44/लीटर पर बना हुआ है.  

प्रमुख शहरों में क्या है दाम 

  • नोएडा: पेट्रोल ₹94.66/लीटर, डीजल ₹87.76/लीटर पर बना हुआ है. 
  • गुरुग्राम: पेट्रोल ₹95.19/लीटर, डीजल ₹88.05/लीटर पर बना हुआ है. 
  • बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.86/लीटर, डीजल ₹88.94/लीटर पर बना हुआ है. 
  • लखनऊ: पेट्रोल ₹94.65/लीटर, डीजल ₹87.76/लीटर पर बना हुआ है. 
  • हैदराबाद: पेट्रोल ₹107.41/लीटर, डीजल ₹95.65/लीटर पर बना हुआ है. 
  • चंडीगढ़: पेट्रोल ₹94.24/लीटर, डीजल ₹82.40/लीटर पर बना हुआ है. 
  • जयपुर: पेट्रोल ₹104.88/लीटर, डीजल ₹90.36/लीटर पर बना हुआ है. 
  • पटना: पेट्रोल ₹105.18/लीटर, डीजल ₹90.36/लीटर पर बना हुआ है. 

क्यों होता है कीमतों में उतार-चढ़ाव  

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की दरों, सरकार की टैक्स नीति और वैट के आधार पर तय होती हैं. कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव, परिवहन लागत, और अन्य आर्थिक कारकों के कारण ईंधन की कीमतें रोजाना बदलती रहती हैं.  

पेट्रोल-डीजल के दाम जानने का तरीका  

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जानने के लिए एसएमएस सुविधा का उपयोग करें:  
इंडियन ऑयल: RSP <शहर कोड> भेजें 9224992249 पर  
BPCL: RSP <शहर कोड> भेजें 9223112222 पर  
HPCL: HP Price <शहर कोड> भेजें 9222201122 पर