menu-icon
India Daily

Petrol Diesel Price Today:  यूपी और बिहार वाले कर लें टंकी फुल! जानें क्या है देश में पेट्रोल-डीजल के भाव

देश में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दामों को जारी किया जाता है. ये दाम देश और राज्यों में लगने वाले टैक्स को मिलाकरर निर्धारित किया जाता है. आज देश के चार महानगरों के तेल की कीमतों मे कोई बदलाव नहीं हुए हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों में थोड़े बदलाव हुए हैं.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Petrol Diesel Price Today
Courtesy: Social Media

Petrol Diesel Price Today: भारत में हर दिन OMC सुबह-सुबह 6 बजे  पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों को निर्धारित करती है. जिससे देश में किसी भी तरह के अस्थिरता होने की संभावना कम हो जाती है. साथ ही यह अभ्यास पारदर्शिता सुनिश्चित करता है. देश में पेट्रोल और डीजल के दाम वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों और मुद्रा विनिमय दरों में परिवर्तन पर आधारित होते हैं. जो उपभोक्ताओं को ईंधन की नवीनतम लागत जानकारी प्रदान करते हैं।

अगर आज के पेट्रोल की कीमत की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.60 रुपये  प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. वहीं डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा यूपी में 94.74 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल की औसत कीमत 87.87 रुपये प्रति लीटर बताई जा रही है. हालांकि दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों मे कोई बदलाव नहीं हुआ है.

महानगरों में पेट्रोल- डीजल  के दाम

दिल्ली- पेट्रोल 96.60 रुपये  प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये  प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये  प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये  प्रति लीटर सरुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इस वजह से बढ़ते-घटते दाम 

भारत में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें कई कारणों से प्रभावित होता है. सबसे पहले कच्चे तेल की कीमतें सीधे इन ईंधनों की लागत को प्रभावित करती हैं. इसके अलावा भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम कच्चे तेल के आयात पर निर्भर करता है. जिसका मतलब है कि भारतीय रुपये और अमेरिकी डॉलर के बीच विनिमय दर ईंधन की कीमतों को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करती है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकारें पेट्रोल और डीज़ल पर टैक्स लगाई जाती है, हर राज्यों में अलग-अलग टैक्स लगाए जाते हैं, जिससे पूरे देश में ईंधन की कीमतों में अंतर होता है.

इतना ही नहीं गाड़ियों में भरने वाले पेट्रोल-डीजल पर माल ढुलाई लागत, मूल्य वर्धित कर (वैट) और अन्य स्थानीय कर राज्यों में क्षेत्रीय मूल्य भी जुड़ा होता है. इसरे दामों में बदलाव के लिए सबसे जरूरी बाजार की मांग है. पेट्रोल और डीज़ल की अधिक मांग कीमतों को ऊपर की ओर धकेल सकती है.