menu-icon
India Daily

Petrol Diesel Price Today: महंगा हुआ तेल! गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक करें भाव, नहीं होगा जेब में छेद!

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) हर रोज सुबह क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा करती हैं और उसके आधार पर पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट किए जाते हैं. आइए जानते हैं आज यूपी के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Petrol Diesel Price Today
Courtesy: Social Media

Petrol Diesel Price Today: आज शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव देखा गया है. राज्य में पेट्रोल का औसत मूल्य 95.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल का औसत मूल्य 88.23 रुपये प्रति लीटर है. अलग-अलग शहरों में ईंधन के दामों में थोड़ा अंतर है. आइए जानते हैं आज यूपी के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट.

पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
लखनऊ 94.69 87.81
कानपुर नगर 94.62 87.72
प्रयागराज 95.15 88.34
मथुरा 94.36 87.38
आगरा 94.36 87.38
वाराणसी 94.86 88.01
मेरठ 94.40 87.46
नोएडा 94.98 88.13
गाजियाबाद 94.44 87.51
गोरखपुर 94.81 87.95
अलीगढ़ 95.05 88.19
बुलंदशहर 95.39 88.52
मीरजापुर 95.41 88.59
मुरादाबाद 94.92 88.06
रामपुर 95.15 88.32
संभल 94.87 88.01

कैसे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट?

पेट्रोल-डीजल की कीमतें कई कारकों पर निर्भर करती हैं. भारत में ईंधन के रेट कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय किए जाते हैं. इसके अलावा, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन की लागत भी कीमतों को प्रभावित करती है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) हर रोज सुबह क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा करती हैं और उसके आधार पर पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट किए जाते हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर

एक्सपर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती या कमजोरी ईंधन की कीमतों पर सीधा प्रभाव डालती है.