menu-icon
India Daily

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट हुए जारी, लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले चेक करें आज के ताजे रेट्स

आज यूपी में पेट्रोल का दाम ₹94.69 प्रति लीटर है, जबकि डीजल की औसत कीमत ₹87.81 प्रति लीटर है. यह कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे तेल कंपनियों द्वारा तय की जाती हैं. इन कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के बदलाव के आधार पर बदलाव होता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Petrol-Diesel Price Today
Courtesy: Social Media

Petrol-Diesel Price Today: अगर आप इस वक्त लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इससे पहले पेट्रोल और डीजल की ताजे रेट्स जान लेना बेहद जरूरी है. आज, 23 दिसंबर 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं आज के पेट्रोल-डीजल के ताजे रेट्स के बारे में.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव

भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय होते हैं. विदेशी मुद्रा दरों और क्रूड ऑयल की कीमत में उतार-चढ़ाव के साथ रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम, हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में संशोधन करती हैं और इन्हें सार्वजनिक रूप से घोषित करती हैं.

आज के पेट्रोल-डीजल के रेट्स

  • लखनऊ:

    • पेट्रोल: ₹94.69 प्रति लीटर
    • डीजल: ₹87.81 प्रति लीटर
  • कानपुर:

    • पेट्रोल: ₹94.56 प्रति लीटर
    • डीजल: ₹87.65 प्रति लीटर
  • प्रयागराज:

    • पेट्रोल: ₹95.15 प्रति लीटर
    • डीजल: ₹88.34 प्रति लीटर
  • मथुरा:

    • पेट्रोल: ₹94.21 प्रति लीटर
    • डीजल: ₹87.21 प्रति लीटर
  • आगरा:

    • पेट्रोल: ₹94.73 प्रति लीटर
    • डीजल: ₹87.83 प्रति लीटर
  • वाराणसी:

    • पेट्रोल: ₹95.41 प्रति लीटर
    • डीजल: ₹88.59 प्रति लीटर
  • मेरठ:

    • पेट्रोल: ₹94.68 प्रति लीटर
    • डीजल: ₹87.79 प्रति लीटर
  • नोएडा:

    • पेट्रोल: ₹94.87 प्रति लीटर
    • डीजल: ₹88.01 प्रति लीटर
  • गाजियाबाद:

    • पेट्रोल: ₹94.88 प्रति लीटर
    • डीजल: ₹88.02 प्रति लीटर
  • गोरखपुर:

    • पेट्रोल: ₹94.91 प्रति लीटर
    • डीजल: ₹88.07 प्रति लीटर
  • अलीगढ़:

    • पेट्रोल: ₹94.82 प्रति लीटर
    • डीजल: ₹87.93 प्रति लीटर
  • बुलंदशहर:

    • पेट्रोल: ₹95.34 प्रति लीटर
    • डीजल: ₹88.48 प्रति लीटर
  • मिर्जापुर:

    • पेट्रोल: ₹95.64 प्रति लीटर (सबसे महंगा)
    • डीजल: ₹88.80 प्रति लीटर
  • मुरादाबाद:

    • पेट्रोल: ₹95.02 प्रति लीटर
    • डीजल: ₹88.18 प्रति लीटर
  • रायबरेली:

    • पेट्रोल: ₹95.20 प्रति लीटर
    • डीजल: ₹88.37 प्रति लीटर
  • रामपुर:

    • पेट्रोल: ₹95.08 प्रति लीटर
    • डीजल: ₹88.25 प्रति लीटर

मिर्जापुर में पेट्रोल सबसे महंगा

आज मिर्जापुर में पेट्रोल की कीमत ₹95.64 प्रति लीटर के साथ सबसे महंगा है, जबकि डीजल की कीमत ₹88.80 प्रति लीटर है. दूसरे शहरों के मुकाबले मिर्जापुर में पेट्रोल की कीमत उच्चतम स्तर पर है.

मिस्ड कॉल से पेट्रोल-डीजल के रेट्स जानें

अगर आप रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट्स जानना चाहते हैं, तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर इनकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, वेबसाइटों जैसे ibjarates.com पर भी आप ताजे रेट्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.