menu-icon
India Daily

Petrol-Diesel Price: OMCs ने जारी किए पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जानें आज के रेट्स

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट आई है, लेकिन इसका असर घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नहीं पड़ा है. 20 जनवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले जैसी ही बनी हुई हैं और इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Petrol-Diesel Rate 20 January 2025
Courtesy: Pinterest

Petrol-Diesel Rate 20 January 2025: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 20 जनवरी के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट्स जारी कर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड और ब्रेंट के दामों में हल्की गिरावट आई है, लेकिन इसका असर घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नहीं पड़ा है. WTI क्रूड का भाव 77.88 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड का भाव 80.79 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. चलिए जानते हैं महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम.

दिल्ली

पेट्रोल: 94.72 रुपये
डीजल: 87.62 रुपये

मुंबई

पेट्रोल: 103.44रुपये
डीजल: 89.97रुपये

कोलकाता

पेट्रोल: 103.94 रुपये
डीजल: 90.76 रुपये

चेन्नई

पेट्रोल: 100.85 रुपये
डीजल: 92.44रुपये

बेंगलुरु

पेट्रोल: 102.86 रुपये
डीजल: 88.94 रुपये

लखनऊ

पेट्रोल: 94.65 रुपये
डीजल 87.76 रुपये

नोएडा

पेट्रोल: 94.87 रुपये
डीजल: 88.01रुपये

गुरुग्राम

पेट्रोल: 95.19 रुपये
डीजल 88.05 रुपये

चंडीगढ़

पेट्रोल: 94.24रुपये
डीजल: 82.40 रुपये

कब मिली थी आखिरी राहत?

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 14 मार्च 2024 को हुआ था, जब तेल कंपनियों ने 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. तब के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई खास राहत नहीं मिली है.

हर सुबह अपडेट होते हैं तेल के भाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों को हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट किया जाता है. यदि कीमतों में कोई बदलाव होता है, तो वेबसाइट पर तुरंत अपडेट किया जाता है. अगर बदलाव नहीं होता तो ताजा रेट लिस्ट जारी कर दी जाती है.

कैसे चेक करें दाम

आप आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम जान सकते हैं. इसके लिए आपको ऑयल कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर SMS भेजना होगा. इंडियन ऑयल के कस्टमर को RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजना होगा.