menu-icon
India Daily

Petrol Diesel Price Today: जारी हो गए आज के पेट्रोल-डीजल के दाम, क्या हैं आपके शहर का रेट

Petrol Diesel Price Today: आपके शहर में आज के पेट्रोल-डीजल के रेट क्या रहने वाले हैं अगर आप जानना चाहते हैं तो यहां आपको सारी डिटेल्स मिलेंगी. जानें आपके शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट...

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Petrol Diesel Price Today

Petrol Diesel Price Today: 11 अप्रैल के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी हो गई हैं. लेकिन आज भी आम लोगों को कोई राहत नहीं मिली है, क्योंकि दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी पेट्रोल और डीजल की कीमतें जैसी पहले थीं, वैसी ही बनी हुई हैं.

हाल ही में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है. अब पेट्रोल पर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी ली जा रही है. इसके अलावा स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) भी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई है. हालांकि बेसिक एक्साइज ड्यूटी (BED) में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

अब बात करते हैं अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की:

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 91.02
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.87 88.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.18 92.04

तरीका 1: घर बैठे कैसे चेक करें तेल के दाम?

अगर आप घर बैठे अपने शहर का पेट्रोल या डीजल का दाम जानना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ एक SMS भेजना होगा:

इंडियन ऑयल (Indian Oil) के ग्राहक:

  • RSP <स्पेस> शहर का कोड

  • इस नंबर पर 9224992249 सेंड करें

  • उदाहरण: अगर आप दिल्ली में हैं, तो मैसेज करें – RSP 102072 और इसे 9224992249 पर भेज दें.

भारत पेट्रोलियम (BPCL) के ग्राहक:

  • SMS करें: RSP <स्पेस> शहर का कोड

  • इस नंबर पर 9223112222 सेंड करें

हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) के ग्राहक:

  • SMS करें: HPPRICE <स्पेस> शहर का कोड

  • इस नंबर पर 9222201122 सेंड करें

शहर का कोड आपको पेट्रोल पंप से या कंपनियों की वेबसाइट से मिल सकता है.

तरीका 2: वेबसाइट से जानें पेट्रोल-डीजल के रेट

अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, तो आप रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतें वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं:

  • https://iocl.com – इंडियन ऑयल की वेबसाइट

  • https://www.bharatpetroleum.in – भारत पेट्रोलियम

  • https://www.hindustanpetroleum.com – हिंदुस्तान पेट्रोलियम