menu-icon
India Daily

'केन्या के साथ कोई एयरपोर्ट कॉन्ट्रेक्ट नहीं किया', अमेरिका में लगे आरोपों के बीच अडाणी समूह ने दी सफाई

अडाणी ग्रुप ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया है कि उसकी सहायक कंपनियां अडाणी टोटल गैस लिमिटेड और अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने केन्या में किसी भी एयरपोर्ट से संबंधित कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
No airport contract signed with Kenya Adani Group clarifies

Business News: अडाणी ग्रुप ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया है कि उसकी सहायक कंपनियां अडाणी टोटल गैस लिमिटेड और अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने केन्या में किसी भी एयरपोर्ट से संबंधित कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. यह बयान उस मीडिया रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें यह दावा किया गया था कि अडाणी ग्रुप ने केन्या में एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स के लिए समझौता किया था जिसे केन्या के राष्ट्रपति ने अडाणी समूह पर लगे रिश्वत के आरोपों के बाद रद्द कर दिया.

अडाणी ग्रुप का स्पष्टीकरण

अडाणी एंटरप्राइजेज ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से स्पष्ट किया कि कंपनी ने केन्या में एयरपोर्ट से संबंधित किसी भी प्रकार के बाइंडिंग समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. कंपनी ने कहा कि अगस्त 2024 में उसने केन्या में एक सहायक कंपनी स्थापित की थी जिसका उद्देश्य एयरपोर्ट्स के उन्नयन, आधुनिकीकरण और प्रबंधन से संबंधित था. हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि वह संबंधित प्राधिकरण के साथ इस परियोजना के लिए बातचीत कर रही थी, लेकिन अब तक न तो कंपनी और न ही उसकी सहायक कंपनियों को केन्या में कोई एयरपोर्ट प्रोजेक्ट सौंपा गया है.

अडाणी टोटल गैस का भी स्पष्टीकरण
अडाणी टोटल गैस ने भी एक बयान जारी करते हुए यह स्पष्ट किया कि उसने केन्या में किसी एयरपोर्ट या ट्रांसमिशन लाइन से संबंधित कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है. कंपनी ने मीडिया रिपोर्ट्स के प्रभाव को नकारते हुए कहा कि इस मामले का कंपनी के संचालन पर कोई महत्वपूर्ण असर नहीं पड़ा है.

मीडिया रिपोर्ट्स का प्रभाव
अडाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी फाइलिंग में यह भी कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स का कंपनी के कामकाजी कार्यों पर कोई असर नहीं पड़ा है. कंपनी ने यह संकेत दिया कि ऐसी रिपोर्ट्स से भ्रम उत्पन्न हो सकता है, लेकिन असल में केन्या में कोई कानूनी या व्यावसायिक समझौता नहीं किया गया है.