Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, क्या बढ़ेगी आपकी जेब का बोझ? फटाफट चेक करें रेट्स
Petrol-Diesel Price Today: हालिया जानकारी के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया है. बिना किसी बदलाव के दोनों ईंधनों की दरें स्थिर बनी हुई हैं.
Petrol-Diesel Price Today: देशभर में पेट्रोल और डीजल के नए दाम 20 मार्च 2025 की सुबह जारी कर दिए गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. आम उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखा गया है.
बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
- दिल्ली में 94.72 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत और 87.62 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
- मुंबई में 103.44 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत और 89.97 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
- कोलकाता में 103.94 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत और 90.76 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
- चेन्नई में 100.85 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत और 92.44 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
- बेंगलुरु में 102.86 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत और 88.94 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
- लखनऊ में 94.65 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत और 87.76 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
- नोएडा में 94.87 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत और 88.01 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
- गुरुग्राम में 95.19 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत और 88.05 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
- चंडीगढ़ में 94.24 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत और 82.40 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
- पटना में 105.18 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत और 92.04 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत है.
सरकारी तेल कंपनियां तय करती हैं कीमतें
बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम प्रमुख तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम द्वारा तय किए जाते हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार मार्च 2024 में बदलाव किया गया था, जब प्रति लीटर 2 रुपये की कटौती की गई थी. उसके बाद से अब तक कोई नया संशोधन नहीं हुआ है.
घर बैठे ऐसे चेक करें ईंधन की कीमतें
बहरहाल, आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम घर बैठे जान सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर विजिट करें या SMS के जरिए जानकारी लें, जैसे - इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP <शहर का कोड> 9224992249 पर भेजें. वहीं, BPCL के ग्राहक RSP 9223112222 पर SMS करें.