Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए ताजा रेट18 मार्च की सुबह पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. हालांकि, तेल कंपनियों ने इस बार भी आम जनता को कोई राहत नहीं दी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और इनके दाम स्थिर बने हुए हैं. सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं, जिसे आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं.
बताते चले कि लंबे समय से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दामआखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव पिछले साल हुआ था, जब प्रति लीटर दरों में 2-2 रुपये की कटौती की गई थी. इसके बाद से ही दाम जस के तस बने हुए हैं. आम उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि इस बार कुछ राहत मिलेगी, लेकिन तेल कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया.
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
अन्य प्रमुख शहरों में तेल के दाम
बता दें कि OMCs करती हैं दाम जारीदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) तय करती हैं. इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे अपने आधिकारिक पोर्टल पर नए रेट अपडेट करती हैं.
बहरहाल, घर बैठे ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दामअगर आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानना चाहते हैं तो आसानी से SMS के जरिए पता कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<स्पेस>शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. वहीं, BPCL ग्राहक RSP<स्पेस>शहर का कोड लिखकर 9223112222 पर संदेश भेजकर ताजा दाम पता कर सकते हैं.