menu-icon
India Daily

NATCO Pharma के शेयरों में 19% की गिरावट, तीसरी तिमाही का मुनाफा 37% घटकर 132 करोड़ रुपये

NATCO Pharma Shares Drop: गुरुवार को NATCO Pharma के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जब कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के रिजल्ट जारी किए. कंपनी का साल-दर-साल नेट प्रॉफिट 37.75% घटकर ₹132.4 करोड़ रह गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
NATCO Pharma Shares Drop

NATCO Pharma Shares Drop: गुरुवार को NATCO Pharma के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जब कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के रिजल्ट जारी किए. कंपनी का साल-दर-साल नेट प्रॉफिट 37.75% घटकर ₹132.4 करोड़ रह गया. यह गिरावट मुख्य रूप से फॉर्मुलेशन एक्सपोर्ट में भारी कमी के कारण हुई, जबकि API (एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट) रेवन्यू में सुधार देखा गया.

NATCO Pharma के शेयर गुरुवार को ₹1,023 तक गिर गए, जो 16.06% की बड़ी गिरावट थी. इससे पहले, कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में ₹212.7 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी ने घोषणा की कि हालांकि लाभ में गिरावट आई है, फिर भी तीसरा अंतरिम डिविडेंड ₹1.50 प्रति शेयर घोषित किया गया है.

खर्चों में कमी, लेकिन फॉर्मुलेशन एक्सपोर्ट में बड़ी गिरावट: 

कंपनी के अनुसार, तीसरी तिमाही के दौरान कुल खर्च ₹487.4 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹539.3 करोड़ था. हालांकि, खर्चों में कमी आई, लेकिन फॉर्मुलेशन एक्सपोर्ट में भारी गिरावट देखी गई.

NATCO Pharma के अनुसार:

  • फॉर्मुलेशन एक्सपोर्ट ₹285.8 करोड़ रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में ₹605.6 करोड़ था.

  • घरेलू फॉर्मुलेशन बिक्री ₹96.1 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹99.4 करोड़ थी.

API रेवन्यू में बढ़त, लेकिन कुल मुनाफे पर दबाव: 

जहां फॉर्मुलेशन सेगमेंट में गिरावट देखी गई, वहीं API (एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट) रेवन्यू ₹66.6 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹46.3 करोड़ था. विश्लेषकों का मानना है कि API सेगमेंट में सुधार पॉजिटिव संकेत है, लेकिन फॉर्मुलेशन एक्सपोर्ट में भारी गिरावट कंपनी के लिए चिंता का विषय है.