menu-icon
India Daily

70 घंटे काम करने की सलाह देने वाले नारायण मूर्ती ने बेंगलुरु में खरीदा आलिशाना घर, विजय माल्या से सीधा कनेक्शन

Narayan Murthy buys apartment in Bangalore: अरबपति बिजनेसमैन और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के किंगफिशर टावर्स में 50 करोड़ रुपये में दूसरा फ्लैट खरीदा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Narayana Murthy buys apartment in Bangalore
Courtesy: Social Media

Narayan Murthy buys apartment in Bangalore: इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु के प्रीमियम लोकेशन किंगफिशर टावर्स में 50 करोड़ रुपये का एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. इस अपार्टमेंट की खासियत न केवल इसका भव्य डिजाइन है. वह हमेशा लोगों को अधिक काम करने की सलाह देते हैं. एक बार उन्होंने कहा था की लोगों को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए.

नारायण मूर्ति का यह नया अपार्टमेंट 16वीं मंजिल पर स्थित है और 8,400 वर्गफुट के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है. यह घर चार बेडरूम, पांच गाड़ियों की पार्किंग और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. प्रति वर्गफुट 59,500 रुपये की कीमत पर खरीदा गया यह घर क्षेत्र में रियल एस्टेट का नया कीर्तिमान स्थापित करता है.

विजय माल्या से हैं नारायण मूर्ति के नए घर का कनेक्शन

किंगफिशर टावर्स वह जगह है जहां कभी विजय माल्या का पुश्तैनी घर हुआ करता था. 2010 में प्रेस्टीज ग्रुप और माल्या के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत यहां अपार्टमेंट का निर्माण हुआ. उस समय इनकी कीमत प्रति वर्गफुट 22,000 रुपये थी, जो अब कई गुना बढ़ चुकी है. यह टावर 4.5 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 81 लग्जरी अपार्टमेंट हैं.

प्रीमियम लोकेशन और हाई-प्रोफाइल पड़ोसी

यह अपार्टमेंट बेंगलुरु के केंद्रीय व्यावसायिक क्षेत्र (CBD) में UB सिटी के अंदर स्थित है. किंगफिशर टावर्स के अन्य निवासियों में बायोकॉन की किरण मजूमदार-शॉ, कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज के बेटे राणा जॉर्ज और फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल जैसे हाई-प्रोफाइल लोग शामिल हैं.

सुधा मूर्ति ने भी खरीदा था यहां अपार्टमेंट

नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने चार साल पहले इसी टावर की 23वीं मंजिल पर 29 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा था. यह क्षेत्र बेंगलुरु के सबसे महंगे और प्रतिष्ठित इलाकों में से एक है, जहां हर तिमाही में मेंटेनेंस फीस लगभग 5 लाख रुपये तक होती है.

लग्जरी सुविधाओं से लैस अपार्टमेंट

किंगफिशर टावर्स में हर अपार्टमेंट औसतन 8,321 वर्गफुट का है. यहां की सुविधाओं में एक आकर्षक रूफलाइन, आधुनिक जिम, स्विमिंग पूल और अन्य प्रीमियम सुविधाएं शामिल हैं. यह क्षेत्र रियल एस्टेट निवेशकों और शीर्ष उद्योगपतियों के लिए हमेशा से एक प्रमुख स्थान रहा है.

बेंगलुरु के सबसे बड़े रियल एस्टेट सौदों में से एक

नारायण मूर्ति का यह सौदा बेंगलुरु के सबसे महंगे रियल एस्टेट सौदों में से एक माना जा रहा है. इससे पहले, 2017 में क्वेस्ट ग्लोबल के सीईओ अजीत प्रभु ने एंबेसी वन में 50 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा था, जो अब तक का सबसे बड़ा सौदा था.