menu-icon
India Daily

सरकारी कंपनी MNTL के शेयर बने रॉकेट, दिन बीतने से पहले ही निवेशक हुए मालामाल! जानें क्यों 18% तक भागे शेयर

MTNL Share Price: महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के शेयर गुरुवार, 13 मार्च को 18% तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
MTNL Share Price surges upto 18 percent know why time to invest Stock Market BSE NSE
Courtesy: Social Media

MTNL Share Price:  सरकारी कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयरों में आज सुबह 18% तक की तेजी आई. शेयर का मूल्य 51.30 रुपये तक पहुंच गया. यह तेजी कंपनी द्वारा अपनी संपत्तियों से 2,134.61 करोड़ रुपये की आय अर्जित करने के बाद आई है. इस संपत्ति मुद्रीकरण की जानकारी भारत सरकार के संचार मंत्रालय के राज्य मंत्री, पेम्मासानी चंद्र शेखर ने लोकसभा में दी.

इसलिए भागे कंपनी के शेयर

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियों के लिए वित्त जुटाने के उद्देश्य से संपत्ति मुद्रीकरण की योजना बनाई है. संसद में बुधवार को बताया गया कि MTNL और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 2019 से अब तक कुल 12,984.86 करोड़ रुपये की आय संपत्ति बेचने या किराए पर देने से अर्जित की है. इनमें जमीन, इमारतें, टॉवर्स और फाइबर जैसी संपत्तियां शामिल हैं.

BSNL और MTNL की संपत्ति बिकी

चंद्र शेखर मंत्री ने बताया कि BSNL ने अकेले 2,387.82 करोड़ रुपये का मुद्रीकरण किया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि MTNL और BSNL केवल उन्हीं संपत्तियों को बेच रहे हैं, जो उनके पास अगले कुछ सालों में अपने संचालन के लिए आवश्यक नहीं हैं और जिन पर उन्हें कानूनी अधिकार है.

MTNL के शेयरों में आज तेजी आई है, कंपनी की दीर्घकालिक स्थिति पर मिश्रित परिणाम सामने आए हैं. पिछले एक साल में MTNL के शेयरों में 18.61% की बढ़त हुई है. लेकिन इस साल अब तक, स्टॉक में 15.66% की गिरावट आई है. पिछले छह महीनों में इसका मूल्य 23.25% और पिछले तीन महीनों में 25.95% गिरा है.

एक महिने में आई थी 12.44 फीसदी की गिरावट

पिछले एक महीने में MTNL के शेयरों की कीमत में 12.44% की गिरावट आई है. हालांकि आज की बढ़त ने कंपनी को कुछ राहत दी है, लेकिन दीर्घकालिक दृष्टिकोण में टेलीकॉम क्षेत्र की चुनौतियाँ अभी भी बनी हुई हैं.