Maruti Suzuki India Profit: मारुति सुजुकी इंडिया का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 3,727 करोड़ रुपये हो गया है. पिछली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2023) में कंपनी का मुनाफा 3,207 करोड़ रुपये था. कंपनी ने अपने तिमाही परिणामों की जानकारी शेयर बाजार को दी, जिसमें बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय बढ़कर 38,764 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 33,513 करोड़ रुपये थी.
मारुति सुजुकी इंडिया ने यह भी बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने सुजुकी मोटर गुजरात को मोटर वाहन उद्योग में प्रमुख कंपनी के रूप में विलय करने की योजना को मंजूरी दे दी है. यह कदम कंपनी की रणनीतिक दिशा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है.
Maruti Suzuki India Limited II
— Stockizen Research ll SEBI RA (@Stocki_zen) January 29, 2025
Q3FY2025 👍👍👍
🔹 Revenue from Operations: ₹38,764.30 crore
➤ QoQ Growth: 3.52% (₹37,449.20 crore in Q2 FY25)
➤ YoY Growth: 15.63% (₹33,512.80 crore in Q3 FY24)
🔹 Profit Before Tax (PBT): ₹4,726.00 crore
➤ QoQ Growth: -8.07% (₹5,140.60… pic.twitter.com/zZiSLXQJ2z
इसके अलावा, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल ने प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची की तीन साल के लिए पुनः नियुक्ति का प्रस्ताव भी मंजूर किया है. ताकेउची को एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2028 तक के लिए कंपनी के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया जाएगा. यह निर्णय 29 जनवरी 2025 को हुई बोर्ड बैठक में लिया गया.
इस तरह, मारुति सुजुकी की मजबूत वित्तीय स्थिति और नेतृत्व में स्थिरता कंपनी के भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन की संभावना को बढ़ाते हैं.