देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने आज घोषणा की कि वह 8 अप्रैल, 2025 से अपनी पैसेंजर वाहनों (PVs) की कीमतों में 62,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने इस फैसले के पीछे बढ़ती इनपुट लागत, परिचालन खर्च, नियामक बदलाव और नई सुविधाओं को जोड़ने का हवाला दिया है.
कीमतों में बढ़ोतरी का कारण और प्रभावित मॉडल
किस मॉडल की कार में कितनी वृद्धि
ग्रैंड विटारा: 62,000 रुपये तक
ईको: 22,500 रुपये तक
वैगनआर: 14,000 रुपये तक
अर्टिगा: 12,500 रुपये तक
XL6: 12,500 रुपये तक
डिजायर टूर S: 3,000 रुपये तक
फ्रॉन्क्स: 2,500 रुपये तक
मारुति की बिक्री और पिछले मूल्य बदलाव
मारुति अपनी नई कारें नेक्सा और एरिना आउटलेट्स के जरिए बेचती है. नेक्सा में इग्निस, बलेनो, सियाज, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, XL6 और इनविक्टो जैसे मॉडल उपलब्ध हैं, जबकि एरिना आउटलेट्स अल्टो K10, S-प्रेसो, सेलेरियो, ईको, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा और अर्टिगा की बिक्री करते हैं. जनवरी 2025 में भी कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी की थी. आमतौर पर मूल उपकरण निर्माता (OEMs) साल में दो बार कीमतें बढ़ाते हैं.
अन्य कंपनियों की भी घोषणा
पिछले महीने हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ इंडिया ने भी अप्रैल 2025 में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी. मारुति का यह कदम ऑटोमोबाइल उद्योग में बढ़ती लागत के दबाव को दर्शाता है.