भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शु्क्रवार को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. सेबी को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस तिमाही में एलआईसी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 11,056 करोड़ हो गया. एक साल पहले की अवधि में कंपनी ने 9,444 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. हालांकि कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,06,891 करोड़ रुपए रह गई, जबकि इससे पूर्व की अवधि में यह 1,17,017 करोड़ रुपए थी. वहीं कंपनी की दिसंबर तिमाही में आय घटकर 2,01,994 करोड़ रुपए जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह आय 2,12,447 करोड़ रुपए थी.
इस तिमाही में कम बिकीं पॉलिसी
शेयर में आई गिरावट
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 2.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 811 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए.