menu-icon
India Daily

नए साल पर कुणाल कामरा ने ब्लिंकिट के फाउंडर पर साधा निशाना, डिलीवरी बॉयज़ की सैलरी पर पूछा तीखा सवाल

नए साल के दिन कुणाल कामरा ने डिलीवरी पार्टनर्स के वेतन को लेकर ब्लिंकिट के सीईओ पर निशाना साधा. कामरा ने अलबिंदर ढींडसा के ट्वीट पर सवाल करते हुए लिखा कि 'उन्होंने 2024 में अपने डिलीवरी पार्टनर्स को ऑन ऐवरेज कितना पेमेंट दिया?'

auth-image
Edited By: Garima Singh
KUNAL KAMRA
Courtesy: X

Kunal Kamra targeted Blinkit CEO : नए साल के दिन कुणाल कामरा ने डिलीवरी पार्टनर्स के वेतन को लेकर ब्लिंकिट के सीईओ पर निशाना साधा. दरअसल ऑनलाइन सामन डिलीवरी ऐप ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने इससे पहले दावा किया था की ईयर ईव पर एक दिन में अब तक के सबसे अधिक ऑर्डर मिले. 

ब्लिंकिट के सह-संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने मंगलवार को खुलासा को नए साल की पूर्व संध्या पर ब्लिंकि पर सबसे अधिक क्या ऑर्डर किया. जिस पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की तीखी प्रतिक्रिया आई. कामरा ने अलबिंदर ढींडसा के ट्वीट पर सवाल करते हुए लिखा कि 'उन्होंने 2024 में अपने डिलीवरी पार्टनर्स को ऑन ऐवरेज कितना पेमेंट दिया?'

ब्लिंकिट के फाउंडर ने ट्वीट कर किया था दावा 

बता दें एक्स पर एक पोस्ट में ढींडसा ने कहा कि 'ज़ोमैटो समर्थित ब्लिंकिट, जो दावा करता है कि यह 10 मिनट के भीतर सामान डिलीवर करती है. उसे एक दिन में सबसे अधिक ऑर्डर मिले. उन्होंने पोस्ट में बताया कि '1,22,356 कंडोम के पैकेट, 45,531 मिनरल वाटर की बोतलें, 22,322 पार्टीस्मार्ट, 2,434 ईनो अभी रास्ते में हैं! पार्टी के बाद की तैयारी?'

हालांकि, कुणाल कामरा ने ढींडसा पर हमला किया और कहा कि क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के मालिक "गिग वर्कर्स का शोषण करते हैं" और वे "नौकरी देने वाले नहीं हैं".

कुणाल कामरा ने नए साल पर किया था ट्वीट 

कुणाल कामरा ने कहा, "जबकि हम त्वरित वाणिज्य की सुविधा का आनंद लेते हैं, मैं चाहता हूं कि 2025 का मेरा पहला ट्वीट अंधकारमय पक्ष के बारे में हो. उनमें (प्लेटफॉर्म मालिकों में) रचनात्मकता या नवाचार की कोई भावना नहीं है, वे केवल लोगों का शोषण करते हैं, उन्हें ऐसी स्वतंत्रता प्रदान करते हैं जो वे वहन नहीं कर सकते, जबकि उन्हें ऐसा वेतन देते हैं जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सकता." फिलहाल कुणाल कामरा के कमेंट्स पर ढींडसा ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक ब्लिंकिट डिलीवरी बॉयज़ अन्य लाभों के साथ प्रति माह 50,000 रुपये तक  कमाने का अवसर देता है.