ITC करेगी फ्रोजन फूड ब्रांड 'प्रसूमा' का अधिग्रहण, ‘रेडी-टू-कुक’ क्षेत्र में लीडिंग ब्रांड है प्रसूमा
भारत की प्रमुख कारोबारिक कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने फ्रोजन, चिल्ड और ‘रेडी-टू-कुक’ क्षेत्र में अग्रणी ब्रांड प्रसूमा में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पक्के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.
कोलकाता, 6 फरवरी : भारत की प्रमुख कारोबारिक कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने फ्रोजन, चिल्ड और ‘रेडी-टू-कुक’ क्षेत्र में अग्रणी ब्रांड प्रसूमा में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पक्के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.
आईटीसी का यह अधिग्रहण 10,000 करोड़ रुपये के कारोबार वाले फ्रोजन फूड क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी का उद्देश्य इस उभरते हुए बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना है.
अधिग्रहण की प्रक्रिया और निवेश
आईटीसी ने प्रसूमा में 62.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 187 करोड़ रुपये का निवेश करने का निर्णय लिया है, जो अप्रैल 2027 तक पूरा होगा. वहीं, 37.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण मूल्य बाद में तय किया जाएगा। यह प्रक्रिया तीन वर्षों में कई किस्तों में पूरी की जाएगी.
प्रसूमा के साथ साझेदारी
प्रथम चरण में, आईटीसी एम्पल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (एएफपीएल) में 43.8 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी, जिसके लिए कंपनी ने 131 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.
प्रसूमा ब्रांड की विशेषताएँ
‘मीटिगो’ ब्रांड के तहत प्रसूमा के प्रीमियम फ्रोजन मोमोज, बाओस, कोरियन फ्राइड चिकन और डेलिकेटेसन मीट का देशभर में 100 से ज्यादा शहरों में खुदरा बिक्री होता है. यह ब्रांड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मंचों पर अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है.
आईटीसी का बयान
आईटीसी के पूर्णकालिक निदेशक हेमंत मलिक ने कहा, "हम प्रसूमा का समर्थन करके और संयुक्त रूप से एक बेजोड़, फ्रोजन, चिल्ड और रेडी-टू-कुक फूड पोर्टफोलियो तैयार करेंगे. यह निवेश हमारे उच्च-वृद्धि वाले उपभोक्ता क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप है."
ब्रांड विकास में आईटीसी का योगदान
प्रसूमा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी लीसा सुवाल ने कहा, "आईटीसी की वितरण और ब्रांड-निर्माण विशेषज्ञता ब्रांड के विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी"
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)