IPL 2025

RBI के एक मैसेज ने Indusind Bank को संभाल लिया, बाजार खुलते ही चमके शेयर

IndusInd Bank Share Price: होली और शनिवार-रविवार की साप्तहिक छुट्टी के बाद 17 मार्च 2025 को भारतीय शेयर बाजार ओपन हुआ. आज इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

Social Media

IndusInd Bank Share Price: सोमवार 17 मार्च 2025 को शेयर बाजार खुलते ही इंडसइंड बैंक के स्टॉक्स में चमक देखी गई. यह चमक भारतीय रिजर्व बैंक के एक मैसेज के चलते आई. RBI ने दो दिन पहले एक बयान जारी कर कहा था, "इंडसइंड बैंक की हालत अच्छी है. वित्तीय स्थिति संतोषजनक है." इसके बाद बाजार आज यानी 17 मार्च 2015 को जब खुला तो बैंक के शेयर 5 फीसदी तक चढ़ गए. बैंक के शेयर 705 रुपये पर ओपन हुआ था. अभी इस खबर को लिखे जाने इंडसइंड बैंक के शेयर 694 पर ट्रेड कर रहे हैं. एक ओर इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखी गई है तो ओला के शेयर में भारी गिरावट आई है. ओला के शेयर (Ola Electric Mobility Limited Share Price Today) 6 फीसदी से अधिक तक गिर चुके हैं. 

रिजर्व बैंक ने होली के एक दिन बाद यानी 15 मार्च को एक बयान जारी कर कहा था, "RBI यह बताना चाहता है कि इंडसइंड बैंक के पास अच्छी खासी कैपिटल है. बैंक की वित्तीय स्थिति संतोषजनक बनी हुई है." इसके साथ ही RBI ने बैंक के बोर्ड को आदेश दिया कि वह ₹2,100 करोड़ के अनुमानित लेखांकन असमानता से संबंधित सुधारात्मक कदम इस महीने के अंत तक पूरा करें.

बैंक ने खुद किया था असमानता का खुलासा

पिछले सप्ताह IndusInd Bank ने खुद ही इस बात का खुलासा किया था कि उसके खातों में ₹2,100 करोड़ के असमानता देखी गई है. इससे इंडसइंड बैंक की कुल नेट वर्थ के 2.35% तक भी कम हो सकती है. इस खुलासे के बाद बैंक के शेयर तेजी से गिरे थे. हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक का बयान आने के बाद बैंक के शेयरों में आज (17 मार्च) तेजी देखी गई. 

RBI ने यह भी स्पष्ट किया कि IndusInd Bank ने दिसंबर 31, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की समीक्षा की है. बैंक की Capital Adequacy Ratio (CAR) 16.46% रही, जो एक स्वस्थ स्तर को दर्शाता है. साथ ही, Provision Coverage Ratio (PCR) 70.20% था, जो बैंक की मजबूती को रेखांकित करता है. बैंक का Liquidity Coverage Ratio (LCR) 113% था, जबकि नियामक आवश्यकता 100% थी.