2025 में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के चलते देश के सात सबसे अमीर व्यक्तियों को भारी नुकसान हुआ है. इनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, शिव नादर, अजीम प्रेमजी, शापूर मिस्त्री सहित अन्य प्रमुख उद्योगपति शामिल हैं. इन लोगों ने मिलकर 34 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति खो दी है. इनकी कुल संपत्ति 300 बिलियन डॉलर से ज्यादा थी. ये जानकारी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के डेटा से पता चली है. चूंकि, इस साल बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण इनकी संपत्तियों में भारी गिरावट आई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अरबपति गौतम अडानी ने इस साल सबसे बड़ी हानि झेली है. उनकी संपत्ति में 10.1 बिलियन डॉलर की गिरावट आई, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 68.8 बिलियन डॉलर रह गई. अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक 12% गिरा, वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी 22%, अडानी टोटल गैस 21.26%, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स 6%, और अडानी पोर्ट्स में 3% की गिरावट आई.
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने इस साल 3.13 बिलियन डॉलर का नुकसान झेला, लेकिन वे अब भी 87.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2.54% का उछाल आया. वहीं, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 28.7% गिर गए.
एचसीएल टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन शिव नादर की संपत्ति 7.13 बिलियन डॉलर घटी, और अब उनकी कुल संपत्ति 36 बिलियन डॉलर है. विप्रो के अजीम प्रेमजी की संपत्ति 2.70 बिलियन डॉलर घटकर 28.2 बिलियन डॉलर हो गई. शापूर मिस्त्री, शापूरजी पलोनजी ग्रुप के मालिक, को 4.52 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, जिससे उनकी संपत्ति 34.1 बिलियन डॉलर रह गई.
ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन एमेरेटीस सवित्री जिंदल को 2.22 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. ऐसे में उनकी संपत्ति अब 30.1 बिलियन डॉलर रह गई. सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप सांगवी की संपत्ति 4.21 बिलियन डॉलर घटकर 25.3 बिलियन डॉलर हो गई.
भारत के अलावा, ग्लोबल स्तर पर भी शेयर बाजार की मंदी का असर देखने को मिला है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को 126 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है, जो कि टेस्ला के शेयरों में 39% की गिरावट के कारण हुआ. इसके अलावा, अमेजन के जेफ बेजोस ने 21.2 बिलियन डॉलर और मेटा के मार्क जुकरबर्ग ने 6.61 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाया.