menu-icon
India Daily

सरकार ने आम जनता को फिर दिया झटका, सोने-चांदी की इंपोर्ट प्राइस में की बढ़ोतरी, और भी महंगी होगी पीली धातु?

Gold and Silver Rate:  भारत सरकार ने सोने और चांदी के आधार आयात मूल्य में वृद्धि की है. इसके बढ़ाए जाने से अब देश में गोल्ड और सिल्वर और महंगे हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
India hikes Gold and Silver import base price Gold and silver rate check here
Courtesy: Social Media

Gold and Silver Rate:  भारत सरकार ने सोने और चांदी के आयात मूल्य में वृद्धि की घोषणा की है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) द्वारा 14 फरवरी को जारी की गई सूचना के अनुसार, सोने के आयात मूल्य में $41 प्रति 10 ग्राम का इजाफा किया गया है. अब सोने का आयात मूल्य $938 प्रति 10 ग्राम होगा. इसके अलावा, चांदी के आयात मूल्य में भी $42 प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है.

वैश्विक बाजार में हो रही वृद्धि का असर

यह मूल्य वृद्धि वैश्विक बाजार में हो रही बदलावों को दर्शाती है. सोने की मांग में बढ़ोतरी हो रही है, खासकर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के कारण, जिससे सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. इसके अलावा, आर्थिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है.

आयात शुल्क में बदलाव का कारण

आयात शुल्क, जो कि बेस प्राइस के प्रतिशत के रूप में लगाया जाता है, इस मूल्य संशोधन के बाद अधिक सटीक रूप से वैश्विक बाजार की स्थिति को दर्शाएगा. इसका मतलब है कि अब सोने और चांदी का आयात शुल्क और अधिक वास्तविक स्थिति के हिसाब से लिया जाएगा.

भारत में सोने और चांदी के मूल्य में वृद्धि

भारत में भी, सोने की कीमतों में वृद्धि देखी गई है. 17 फरवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹8,662 प्रति ग्राम थी, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत ₹7,940 प्रति ग्राम थी. इसके साथ ही 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत ₹500 बढ़कर ₹79,400 हो गई है. 22 कैरेट सोने के 100 ग्राम का मूल्य ₹5,000 बढ़कर ₹7,94,000 हो गया है.

नए आयात मूल्य संशोधन का असर भारतीय घरेलू बाजार पर भी पड़ सकता है. व्यापारियों द्वारा कीमतों में बदलाव किया जाएगा, ताकि नए आयात मूल्य के आधार पर व्यापार किया जा सके. इससे सोने और चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है, जो उपभोक्ताओं को प्रभावित कर सकती है.