menu-icon
India Daily

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के रेट में जबरदस्त उछाल, जानें 22 कैरेट गोल्ड का क्या है नया रेट?

Gold-Silver Price Today: आज, 28 मार्च 2025 को सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, बुधवार शाम की तुलना में आज सुबह कीमतें बढ़ गई हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Gold-Silver Price Today 28 March 2025
Courtesy: Social Media

Gold-Silver Price Today 28 March 2025: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोने और चांदी के दाम बढ़े हैं. 22 कैरेट सोने का दाम 82,510 रुपये और 24 कैरेट सोना 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि एक किलोग्राम चांदी का दाम 1,01,900 रुपये के स्तर पर है.

वहीं शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 82,510 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, मुंबई में 22 कैरेट सोना 81,960 रुपये और 24 कैरेट सोना 89,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.

22 और 24 कैरेट और अन्य शुद्धता के सोने के ताजा दाम

  • दिल्ली-    22 कैरेट गोल्ड रेट 82,510    24 कैरेट गोल्ड रेट 90,000
  • चेन्नई-    22 कैरेट गोल्ड रेट 82,360    24 कैरेट गोल्ड रेट 89,850
  • मुंबई-    22 कैरेट गोल्ड रेट 81,360    24 कैरेट गोल्ड रेट 89,850
  • कोलकाता-     22 कैरेट गोल्ड रेट 81,360    24 कैरेट गोल्ड रेट 89,850

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत क्यों बढ़ रही है?

सोने की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के पीछे वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनाव सबसे बड़े कारण हैं. जब बाजार में अनिश्चितता होती है, तो निवेशक सुरक्षित संपत्तियों में निवेश करना पसंद करते हैं, और सोना हमेशा सुरक्षित निवेश माना जाता है. इसके अलावा, अमेरिका में संभावित नए टैक्स, आर्थिक मंदी के संकेत और डॉलर में उतार-चढ़ाव भी सोने की कीमतों पर असर डाल रहे हैं. दुनिया भर के केंद्रीय बैंक लगातार सोने की खरीदारी कर रहे हैं, जिससे इसकी मांग और बढ़ रही है. साथ ही, महंगाई को लेकर बढ़ती चिंताओं ने भी सोने को ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. इन सभी वजहों से सोना अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच चुका है.

भारत में सोने की कीमत कैसे तय होती है?

भारत में सोने की कीमत पर अंतरराष्ट्रीय बाजार के भाव, सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स और रुपये की विनिमय दर का असर पड़ता है. सोना सिर्फ निवेश का साधन ही नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा और संस्कृति का अहम हिस्सा भी है. विशेष रूप से शादियों और त्योहारों के सीजन में इसकी मांग तेजी से बढ़ जाती है, जिससे दाम भी प्रभावित होते हैं. यही वजह है कि भारत में सोने के दाम हर दिन बदलते रहते हैं.

मिस्ड कॉल से जानें सोने-चांदी के ताजा भाव

अगर आप रोज सोने और चांदी की ताज़ा कीमतों की अपडेट चाहते हैं, तो IBJA की वेबसाइट www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा, 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट भी जान सकते हैं.