menu-icon
India Daily

HDFC Bank Q4 Result: चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक ने की मोटी कमाई, एक शेयर पर देगी 22 रुपये का डिविडेंड

HDFC Bank Q4 Result: एचडीएफसी बैंक ने पिछले वित्त वर्ष के चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजों में जबरदस्त मुनाफा देखा गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
HDFC Bank Q4 Result announced dividend of 22 rupees per share
Courtesy: Social Media

HDFC Bank Q4 Result:  देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार मुनाफा कमाया है. बैंक ने शेयरधारकों को खुशखबरी देते हुए 22 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

एचडीएफसी बैंक ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 17,616 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (PAT) दर्ज किया, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 7% अधिक है. यह आंकड़ा विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर रहा.

हुआ तगड़ा मुनाफा

बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 10% बढ़कर 32,066 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह यह आंकड़ा 29,080 करोड़ रुपये का था. इससे बैंक की आय में मजबूती का संकेत मिलता है.

22 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड

एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने 22 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है. यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित किया गया है. कंपनी के एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही जारी किया जाएगा. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 तय की गई है.

बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) कुल परिसंपत्तियों पर 3.54% रहा, जबकि ब्याज अर्जित करने वाली संपत्तियों पर यह 3.73% था.  31 मार्च 2025 तक, बैंक का कुल कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CAR), जो कि बासेल III नियमों के अनुसार देखा जाता है, 19.6% था. 

मेन कंपनी के साथ हुआ था विलय

बैंक की कुल बैलेंस शीट साइज 31 मार्च 2025 को ₹39.10 लाख करोड़ थी, जो कि 31 मार्च 2024 को ₹36.17 लाख करोड़ थी. HDFC बैंक का 2023 में अपनी पैरेंट कंपनी HDFC के साथ विलय हुआ. इससे बैंक के पास तो बहुत सारे ऋण (लोन) आ गए, लेकिन जमा (डिपॉजिट) कम मिले.