menu-icon
India Daily

तबाही के बीच इस PSU स्टॉक्स ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति! 62,700 करोड़ की डील मिलने के बाद रॉकेट की तरह भागे शेयर

HAL Share Price: इन नए अनुबंधों के साथ HAL की कमाई की दिशा अब पहले से कहीं अधिक मजबूत दिख रही है. स्वदेशी रक्षा उपकरणों की मांग बढ़ने वाली है, और HAL इस बदलाव की अगुवाई कर रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
HAL Share Price rises know good time to invest or not Stock Market
Courtesy: Social Media

HAL Share Price: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई. एक तरफ भारतीय शेयर बाजार में 1 अप्रैल 2025 को गिरावट दर्ज की गई तो तो दूसरी ओर इस कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई. दरअसल, Hindustan Aeronautics Ltd को पिछले दिनो एक मोटी डील साइन की थी. इस डील की वैल्यू लगभग  62,700 करोड़ रुपये है. 1 अप्रैल की सुबह इसके शेयरों में 7 फीसदी तक की तेजी देखी गई. 

1 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों 1.16 फीसदी बढ़कर 4,225.80 के स्तर पर बंद हुए. इसके शेयर आज 4,323.85 रुपये के स्तर तक गए. 

इन नए रक्षा अनुबंधों के तहत HAL को भारतीय सेना और वायु सेना के लिए 156 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स (LCH) की आपूर्ति करनी है. यह आदेश अगले पांच वर्षों में कंपनी को महत्वपूर्ण राजस्व प्राप्त कराएगा. इन अनुबंधों से HAL के भविष्य की आय और कमाई के दृष्टिकोण को मजबूती मिली है.

HAL के शेयरों में आई तूफानी तेजी के कारण

मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन: 156 हेलिकॉप्टर्स के आदेश से HAL को अगले पांच वर्षों तक स्थिर आय प्राप्त होगी.

आत्मनिर्भर भारत अभियान: भारत सरकार स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है, जिससे HAL जैसे घरेलू खिलाड़ियों को फायदा हो रहा है.

मजबूत वित्तीय प्रदर्शन: HAL ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे इसका वित्तीय स्वास्थ्य मजबूत है और निवेशकों का विश्वास बढ़ा है.

HAL के स्टॉक्स को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स 

UBS, एक प्रमुख विदेशी रिसर्च हाउस ने HAL के शेयर पर ‘खरीदारी’ रेटिंग बनाए रखी है और इसका टार्गेट प्राइस 5,440 रुपये तक बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि GE द्वारा इंजन डिलीवरी की शुरुआत और LCH के पुरस्कारों की तेज गति HAL की कार्यक्षमता को बढ़ाएगी, जो रक्षा खर्च में धीमी गति की चिंताओं को दूर करेगी. इसके अलावा, 156 प्रचंड हेलिकॉप्टरों का आदेश और LCA Mark1A तेजस की डिलीवरी आने वाले तीन वर्षों में HAL की कमाई को मजबूती प्रदान करेगी.

डिस्क्लेमर
इस खबर को सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. The India Daily किसी को कहीं भी निवेश करने की सलाह नहीं देता. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य लें.