नए साल का जश्न मनाने के लिए भारतीयों ने 2024 के न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे ब्लिंकिट, स्वीगी इंस्टामार्ट और बिगबास्केट से जमकर ऑर्डर किए. पार्टी में क्या-क्या मंगाया गया और सबसे अधिक किस चीज़ का ऑर्डर हुआ, यह जानकर यह साफ़ हो गया कि भारतीयों की पार्टी की आदतें काफी दिलचस्प और विविधतापूर्ण हैं.
सबसे ज्यादा बिका कंडोम
ब्लिंकिट ने जानकारी दी कि 31 दिसंबर को शाम 8 बजे तक 2.3 लाख पैकेट आलू भुजिया और 6,834 पैकेट आइस क्यूब्स की डिलीवरी की गई थी.
Enroute right now👇
— Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2024
2,34,512 packets of aloo bhujia
45,531 cans of tonic water
6,834 packets of ice cubes
1003 lipsticks
762 lighters
All should be delivered in the next 10 minutes. Party's just getting started!
कंडोम और अंगूर की डिमांड
स्वीगी इंस्टामार्ट और ब्लिंकिट से एक और दिलचस्प डेटा सामने आया, जो यह बताता है कि 31 दिसंबर तक कंडोम का भी जमकर ऑर्डर हुआ था. स्वीगी इंस्टामार्ट ने बताया कि 5:30 बजे तक उन्होंने 4,779 पैकेट कंडोम डिलीवर किए, जबकि ब्लिंकिट ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म पर 1.2 लाख पैकेट कंडोम की डिलीवरी की गई थी. सबसे मजेदार बात यह रही कि कंडोम के 39% ऑर्डर चॉकलेट फ्लेवर के थे, जबकि 31% ऑर्डर स्ट्रॉबेरी फ्लेवर के और 19% ऑर्डर बबलगम फ्लेवर के थे. ब्लिंकिट में एक और अनोखी चीज़ का ऑर्डर बहुत हुआ, वह थी पुरुषों की अंडरवियर.
What’s with the sudden craze for grapes today?? 🤔
— Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2024
It's one of the highest ordered items on the platform since morning! pic.twitter.com/cdSNjHnveu
अंगूर की बेतहाशा मांग
पार्टी के दौरान अंगूर की मांग भी अजीब तरीके से बढ़ गई. ग्राहकों ने अंगूर के लिए सबसे ज्यादा ऑर्डर किया और यह स्विगी इंस्टामार्ट और ब्लिंकिट के ट्रेंडिंग सर्चेज़ में सबसे ऊपर था. ब्लिंकिट के सह-संस्थापक ने ट्वीट किया, "आज अंगूर के लिए इतनी अचानक क्रेज क्यों है?? यह प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया सामान बन गया है."
स्वीगी इंस्टामार्ट ने भी अपनी साइट पर शेयर किया कि अंगूर उनके शीर्ष 5 ट्रेंडिंग सर्चेज़ में शामिल था. यह दिलचस्प है, क्योंकि अंगूर का सेवन न्यू ईयर पर एक स्पेनिश परंपरा से जुड़ा हुआ है, जहां लोग मध्यरात्रि में 12 अंगूर खाते हैं और हर अंगूर के साथ एक इच्छा करते हैं, जो भारत में लोकप्रिय हो चुका है.
अन्य प्रमुख ऑर्डर
पार्टी के लिए स्वादिष्ट स्नैक्स भी खासे पॉपुलर रहे. स्वीगी इंस्टामार्ट पर 7:30 बजे तक प्रति मिनट 853 चिप्स के ऑर्डर आए, जबकि आइस क्यूब्स की डिमांड भी बहुत ज्यादा रही. 7:41 बजे तक 119 किलो आइस क्यूब्स की डिलीवरी की गई, जो कि उस दिन का उच्चतम रिकॉर्ड था.
ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढिंडसा ने यह भी बताया कि सबसे बड़ा पार्टी ऑर्डर कोलकाता से किया गया था, जिसकी कीमत 64,988 रुपए थी. इसके अलावा, हैदराबाद में एक डिलीवरी प्रोफेशनल को 2,500 रुपए का टिप मिला, जबकि बेंगलुरु ने न्यू ईयर ईव पर सबसे अधिक 1.7 लाख रुपए टिप दिए.