menu-icon
India Daily

Budget 2025: बजट भाषण के बाद रॉकेट की रफ्तार से महंगा होगा सोना? गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ना तय!

Budget 2025 Gold Rate: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का पूर्ण बजट पेश करेंगी. बजट में गोल्ड को लेकर कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. इंपोर्ट ड्यूटी पर बड़ा ऐलान किया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Government may increase import duty on gold in budget 2025 Nirmala Sitharaman
Courtesy: iStock

Budget 2025 Gold Rate: 2025 का बजट आज यानी 1 फरवरी को पेश होने वाला है, और इसके बाद सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. कई विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है, जिससे सोने की कीमतों में तेज़ी से उछाल आ सकता है.

सोने की इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने की संभावना

बीते बजट में, जुलाई 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दी थी. इस फैसले के बाद, सोने के आयात में जबरदस्त वृद्धि देखी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगस्त 2024 तक सोने के आयात में 104 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. अब, कई विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार सरकार इंपोर्ट ड्यूटी को फिर से बढ़ा सकती है, जिससे सोने की कीमतों में और वृद्धि हो सकती है.

बजट के बाद सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना

बजट 2025 के बाद, अगर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई जाती है, तो सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकते हैं. 31 जनवरी तक, सोने की कीमत 10 ग्राम लगभग 83,000 रुपये के आस-पास चल रही थी. अगर सरकार 1 फरवरी को इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाती है, तो कुछ ही दिनों में सोने की कीमत 85,000 रुपये तक पहुंच सकती है.

पिछले बजट में जब इंपोर्ट ड्यूटी घटाई गई थी, तो सोने की कीमत में लगभग 6,500 रुपये की गिरावट आई थी. 82,000 रुपये के आसपास चल रहे सोने के दाम महज 10 दिनों में घटकर 76,000 रुपये तक पहुंच गए थे. इस बार, अगर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ती है, तो कीमतों में फिर से तेज़ी से बढ़ोतरी हो सकती है.

क्या सोने में निवेश करना फायदेमंद रहेगा?

विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक को अपने पोर्टफोलियो में कम से कम 5 से 10 प्रतिशत सोना जरूर रखना चाहिए. अगर आपके पास अभी कम सोना है, तो इसे बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है. बजट 2025 के बाद सोने की कीमतों में तेज़ी से बढ़ोतरी हो सकती है, इसलिए निवेश करने के लिए यह एक अच्छा समय हो सकता है.

बजट 2025 के बाद सोने की कीमतों में तेजी आने की संभावना है. अगर सरकार इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाती है, तो सोने के दाम 85,000 रुपये तक जा सकते हैं. इस स्थिति में, निवेशकों के लिए सोने में निवेश करने का समय उपयुक्त हो सकता है.