आसमान छू रहे सोना और चांदी के दाम, एक हफ्ते में 5010 रुपये हुआ महंगा, जानें 10 बड़े शहरों का लेटेस्ट रेट
पिछले एक सप्ताह में देश में सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई है. 24 कैरेट गोल्ड 5,010 रुपये महंगा हुआ है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का दाम 4600 रुपये बढ़ा है. राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का वर्तमान भाव 95,820 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 10 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत कितनी हो गई है. आज भारत में चांदी की कीमतें भारत में चांदी की कीमतों में आज मामूली वृद्धि हुई. भारत में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 100 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 97,100 रुपये हो गई.

Gold-Silver Rate: मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 87700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 95670 रुपये प्रति 10 ग्राम है. सोने की देश के अंदर कीमतें डॉमेस्टिक और ग्लोबल दोनों फैक्टर्स से प्रभावित होती हैं. 12 अप्रैल तक भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 270 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 95,670 रुपये हो गई. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 250 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 87,700 रुपये हो गई. 18 कैरेट सोने की कीमत 210 रुपये बढ़कर 71,760 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
बीते एक सप्ताह में देशभर में सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 24 कैरेट गोल्ड 5,010 रुपये महंगा हुआ है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का दाम 4600 रुपये बढ़ा है. राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का वर्तमान भाव 95,820 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 10 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत कितनी हो गई है. आज भारत में चांदी की कीमतें भारत में चांदी की कीमतों में आज मामूली वृद्धि हुई. भारत में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 100 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 97,100 रुपये हो गई. भारत में 100 ग्राम चांदी की खुदरा कीमत 10 रुपये बढ़ गई. बढ़कर चांदी 9,710 रुपये हो गई.
दिल्ली में सोने की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम 95820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. 22 कैरेट का भाव 87850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में कीमत
वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 87700 रुपये प्रति 10 ग्राम. 24 कैरेट सोने की कीमत 95670 रुपये प्रति 10 ग्राम बताया जा रहा है.
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भाव
इन दोनों शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 95820 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
भोपाल और अहमदाबाद में सोने की कीमत
अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 87750 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है.
चांदी की कीमत
दूसरी कीमती धातु चांदी का भाव भी बढ़ा है. पिछले एक सप्ताह में यह 6000 रुपये महंगी हुई है. फिलहाल कीमत 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है. इंदौर के सराफा बाजार में शनिवार, 12 अप्रैल को चांदी के भाव में 1500 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई. इसके बाद औसत भाव 96200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.