menu-icon
India Daily

Gold and Silver Rate: सोना-चांदी बेचने के लिए सही समय, मिलेगी मोटी रकम, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली और कोलकाता में ये है रेट

इस सप्ताह गोल्ड रेट रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आसमान छूने लगे. सोना सुरक्षित निवेश का विकल्प बना हुआ है. अपने शहरों - मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली और कोलकाता में सोने और चांदी की कीमतें यहां चेक करें. 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे MCX पर सोने की कीमतें ₹ 97,352 प्रति 10 ग्राम पर थीं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Gold and Silver Rate
Courtesy: Pinterest

Gold and Silver Rate: शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे वक्त में सोना-चांदी की खरीद और बिक्री दोनों ही जोरो से होती है. गोल्ड हो या सिल्वर ऐसे समय में अगर आपको रिटर्न करके कुछ नया लेना है या बेचना है या फिर खरीदना है तो बाजार में लेटेस्ट रेट का पता होना चाहिए. तो अगर आप भी अपनी बिटिया रानी के लिए या बहुरानी के लिए नए डिजाइन के गहने बनवाना चाह रहे हैं तो आपको यह महंगा पड़ने वाला है. लेकिन अगर आपको कोई पुराने गहने बेच कर कुछ नया खरीदने का सोच रहे हैं तो यह सही समय है. यह वक्त बेचने के लिहाज से अच्छा है. इसके पीछे की वजह है इनके दाम में बदलाव. 

संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में इसका असर ग्लोबल मार्केट पर पड़ रहा है. जो लोग इसमें इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं उनके लिए यह सही समय है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि 25 साल बाद सोना अपने सबसे हाईएस्ट रेट पर पहुंच गया है.   

देशभर में सोना-चांदी की कीमत

आधिकारिक वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे MCX पर सोने की कीमतें ₹ 97,352 प्रति 10 ग्राम पर थीं. ₹ 73/10 ग्राम की वृद्धि के साथ अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. MCX पर चांदी की कीमतें भी ₹ 238/किलोग्राम बढ़कर ₹ 97,275/किलोग्राम हो गई हैं.

इसके अलावा, 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के आंकड़ों के अनुसार , 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 97,560/10 ग्राम थी. इसके अलावा, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 89,430/10 ग्राम थी. वहीं , IBA की वेबसाइट के अनुसार, 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे चांदी की कीमत ₹ 95,720/किलोग्राम (सिल्वर 999 फाइन) थी.

22 अप्रैल को अपने शहर में सोने और चांदी के भाव यहां देखें. बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, आर्थिक राजधानी मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सोने और चांदी के भाव यहां देखें.

22 अप्रैल को मुंबई में सोने और चांदी की कीमतें 

  • मुंबई में सोने के भाव - ₹ 97,380/10 ग्राम.
  • मुंबई में एमसीएक्स सोने की दर - ₹ 97,352/10 ग्राम.
  • मुंबई में चांदी का भाव - ₹ 95,540/किग्रा.
  • मुंबई में एमसीएक्स सिल्वर 999 का भाव - ₹ 97,275/किग्रा.

22 अप्रैल को चेन्नई में सोने और चांदी की कीमतें 

  • चेन्नई में सोने की कीमतें - ₹ 94,750/10 ग्राम.

  • चेन्नई में एमसीएक्स सोने की दर - ₹ 97,352/10 ग्राम.

  • चेन्नई में चांदी का भाव - ₹ 95,460/किग्रा.
  • चेन्नई में एमसीएक्स सिल्वर 999 का भाव - ₹ 97,275/किग्रा.

22 अप्रैल को कोलकाता में सोने और चांदी की कीमतें  

  • कोलकाता में सोने के भाव - ₹ 94,350/10 ग्राम.

  • कोलकाता में एमसीएक्स सोने की दर - ₹ 97,670/10 ग्राम।
  • कोलकाता में चांदी का भाव - ₹ 95,820/किग्रा.
  • कोलकाता में एमसीएक्स सिल्वर 999 का भाव - ₹ 97,275/किग्रा.

22 अप्रैल को हैदराबाद में सोने और चांदी की कीमतें

  • हैदराबाद में सोने के भाव - ₹ 97,540/10 ग्राम.
  • हैदराबाद में एमसीएक्स सोने की दर - ₹ 97,352/10 ग्राम.
  • हैदराबाद में चांदी का भाव - ₹ 95,690/किग्रा.
  • हैदराबाद में एमसीएक्स सिल्वर 999 का भाव - ₹ 97,275/किग्रा.

22 अप्रैल को बेंगलुरु में सोने और चांदी की कीमतें

  • बेंगलुरु में सोने के भाव - ₹ 94,460/10 ग्राम.
  • बेंगलुरु में MCX सोने की दर - ₹ 97,352/10 ग्राम.
  • बेंगलुरु में चांदी का भाव - ₹ 95,620/किलोग्राम.
  • बेंगलुरु में एमसीएक्स सिल्वर 999 का भाव — ₹ 97,275/किग्रा.

22 अप्रैल को नई दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतें 

  • नई दिल्ली में सोने के भाव - ₹ 94,260/10 ग्राम.
  • नई दिल्ली में एमसीएक्स सोने की दर - ₹ 97,220/10 ग्राम।
  • नई दिल्ली में चांदी का भाव - ₹ 95,380/किग्रा.
  • नई दिल्ली में एमसीएक्स सिल्वर 999 का भाव - ₹ 97,275/किग्रा.

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के विचार हैं, न कि इंडिया डेली के. हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच कर लें.