IPL 2025

Gold and Silver Rate: शनिवार को क्या सस्ता हो गया सोना? चांदी की पायल और बिछिया बनाने का सही समय! जान लें ताजा रेट

इससे पहले 2 अप्रैल को कीमतें 3,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई थीं, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के चलते कीमतें कम हो गईं. गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने चीनी वस्तुओं पर 145% तक टैरिफ लगाया, जिसके जवाब में चीन ने भी 125% तक शुल्क लगाया. निवेश बैंकिंग कंपनी यूबीएस के अनुसार, वित्तीय बाजारों में जारी चिंताओं का संग्रह, जैसे व्यापार और आर्थिक अनिश्चितताएं, मुद्रास्फीति की आशंकाएं, मंदी का जोखिम और भू-राजनीतिक तनाव - संभवतः सोने के आकर्षण को बढ़ाते रहेंगे.

Imran Khan claims
Pinterest

Gold and Silver Rate: सोना और चांदी के दाम कभी घट रहे हैं तो कभी बढ़ रहे हैं. ऐसे में जो लोग सोना या चांदी के गहने बनाना चाह रहे हैं उनके लिए यह सही समय है. हालांकि खरीदने के लिहाज से अभी बेस्ट टाइम लेकिन अगर बेचना चाह रहे हैं तो आपको नुकसान होगा. इसके लिए आपको इंतजार करना होगा. 

 स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की भारी मांग के कारण शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत 6,250 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की मजबूत मांग के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पीली धातु अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है. घरेलू कीमतों में भी रफ्तार आई है.

बीते बुधवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थम गया था. चार दिनों की तेज गिरावट के बाद 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 6,250 रुपये की तेजी के साथ 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. जबकि पिछली बार इसका भाव 89,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत

चांदी की कीमत भी 2,300 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अटक गई. पिछले कारोबारी सत्र पर अगर नजर डालेंगे तो चांदी की कीमत 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी. जान लें कि महावीर जयंती के दिन पर गुरुवार को सर्राफा बाजार बंद था. 

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध उपाध्यक्ष (कमोडिटी एवं करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, 'भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका तथा चीन के बीच टैरिफ युद्ध के और बढ़ने के कारण रुपये की मजबूती को दरकिनार करते हुए सोने ने अपनी रिकॉर्ड तेजी को जारी रखा.

सोने की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 3,237.39 डॉलर प्रति औंस के नए हाई पर पहुंच गया. बाद में यह 3,222.04 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.  3,249.16 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की सहायक उपाध्यक्ष कायनात चैनवाला ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव बढ़ने के बीच सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से कॉमेक्स सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं.

वैश्विक आर्थिक मंदी

चैनवाला ने कहा कि गहरी जवाबी कार्रवाई की बढ़ती चिंताओं और वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण अमेरिकी डॉलर 100 अंक से नीचे गिरकर कमजोर हो गया, जिससे सर्राफा कीमतों को और समर्थन मिला.

निवेश बैंकिंग कंपनी यूबीएस के अनुसार, वित्तीय बाजारों में जारी चिंताओं का संग्रह, जैसे व्यापार और आर्थिक अनिश्चितताएं, मुद्रास्फीति की आशंकाएं, मंदी का जोखिम और भू-राजनीतिक तनाव - संभवतः सोने के आकर्षण को बढ़ाते रहेंगे.

अमेरिका में चल रहे व्यापार युद्ध के केंद्र में होने के कारण, दीर्घ अवधि में सोने की कीमतों में वृद्धि की संभावना है. वैश्विक धन प्रबंधन फर्म ने एक नोट में कहा कि अमेरिकी डॉलर से अलग भंडार में विविधता लाने के वैश्विक कदम ने पिछले तीन वर्षों में केंद्रीय बैंकों को सालाना 1,000 मीट्रिक टन से अधिक की रिकॉर्ड गति से सोना खरीदते हुए देखा है, लेकिन व्यापार युद्ध से इसमें बाधा आने की संभावना नहीं है.

India Daily