menu-icon
India Daily

Gold Silver Rate: सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव, सामने आए ताजा रेट; जानें आपके शहर में क्या है कीमत

पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और आज, शुक्रवार 10 फरवरी 2025 को सोने और चांदी के रेट में हल्की वृद्धि हुई है. सोना 84,522 रुपये से बढ़कर 84,699 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि चांदी 95,142 रुपये से बढ़कर 95,391 रुपये प्रति किलो हो गई है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Gold-Silver Rate 10 February 2025
Courtesy: Pinterest

Gold-Silver Rate 10 February 2025: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, और आज यानी शुक्रवार 10 फरवरी 2025 को सोने और चांदी के रेट में मामूली वृद्धि हुई है. सोने के दाम पिछले बंद स्तर 84,522 रुपये के मुकाबले 84,699 रुपये पर आ गए हैं, वहीं चांदी का रेट भी 95,142 रुपये प्रति किलो के पिछले बंद के मुकाबले बढ़कर 95,391 रुपये प्रति किलो हो गया है. 

सोने-चांदी की कीमतें लगातार बदल रही हैं और इस बदलाव को लेकर लोग हमेशा अपडेट रहते हैं. इस बीच, हम आपको बताते चलें कि 22 कैरेट, 24 कैरेट और 18 कैरेट सोने का भाव विभिन्न शहरों में क्या चल रहा है.

यहां सोने और चांदी की कीमतों को टेबल में दर्शाया गया है:

शहर का नाम 22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम) 24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम) 18 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)
चेन्नई ₹79,440 ₹86,660 ₹65,590
मुंबई ₹79,440 ₹86,660 ₹65,000
दिल्ली ₹79,590 ₹86,810 ₹65,120
कोलकाता ₹79,440 ₹86,660 ₹65,000
जयपुर ₹79,590 ₹86,810 ₹65,120

गोल्ड हॉलमार्क क्या है?

जब भी आप सोने के जेवर खरीदें, तो उसकी शुद्धता जांचने के लिए हॉलमार्क जरूर देखें. हॉलमार्क सोने की शुद्धता का प्रमाण है. 22 कैरेट सोने में 91.6% शुद्धता होती है. अगर हॉलमार्क 375 है, तो इसका मतलब यह सोना 37.5% शुद्ध है. इसी तरह, 750 हॉलमार्क 75% शुद्धता, 916 हॉलमार्क 91.6% शुद्धता और 999 हॉलमार्क का मतलब 99.9% शुद्धता है.

2024 में सोने की मांग की स्थिरता

2024 में सोने की वैश्विक मांग में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 4,974 टन पर पहुंच गई. हालांकि, आभूषणों की मांग में गिरावट आई, लेकिन केंद्रीय बैंकों ने लगातार तीसरे साल तेजी से सोना खरीदा. 2024 में कुल 1,044.6 टन सोना खरीदा गया, जो वैश्विक बाजार में एक सकारात्मक संकेत है.