menu-icon
India Daily

Gold Silver Price: 'लूट लो', इतना सस्ता हो गया सोना-चांदी, गहना बनाने की सोच रहे हैं तो मार दें मौके पर चौका

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर का असर दुनियाभर के सोने-चांदी के दामों पर पड़ रहा है. ऐसे में भारी गिरावट सोना और चांदी के दामों में दर्ज की गई है. सोमवार को सोना- चांदी और क्रूड ऑयल के दाम धराम से गिर गए. 6 अप्रैल को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में 2613 रुपये की कमी आई. शुक्रवार की तो 24 कैरेट सोने कीमत 91014 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) पर टीकी रही.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Gold Silver Price
Courtesy: Pinterest

Gold Silver Price: अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने के लिए लंबे वक्त से सोच रहे थे यह सही समय है. दरअसल सोना और चांदी के दाम कम हो गए हैं. ऐसे में आज आठ अप्रैल को आप ज्वेलर के पास जा कर गहने खरीद सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर जब से शुरु किया है तब सो ग्लोबल मार्केट में खलबली मच गई है. अब दुनिया के कई देश एक जुट हो कर यूएस को जवाब दे रहे हैं.

टैरिफ वार का असर सोना और चांदी के दामों पर भी पड़ रहा है. बीते सोमवार को वैश्विक स्तर पर कमोडिटी बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसकी वजह से सोना-चांदी की कीमत कम हो गई. रिपोर्ट को देखते हुए सोना-चांदी खरीदने का यह सही समय है. 

सोना कितना हुआ सस्ता?

बीते सोमवार को सोना चांदी और क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई. रिपोर्ट्स की मानें तो 6 अप्रैल को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में 2613 रुपये की कमी देखी गई. बात करें शुक्रवार की तो 24 कैरेट सोने कीमत 91014 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) पर टीकी रही. वहीं सोमवार को यह घटकर 88401 रुपये पर ठहर गई.22 गोल्ड और 18 कैरेट गोल्ड के दाम का भी यही हाल रहा. लगभग उतनी ही कमी देखी गई. आज यानि मंगलवार 8 अप्रैल को भारत में 24 कैरेट सोने के लिए ₹9,037 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹8,284 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) के लिए ₹6,778 प्रति ग्राम है.

चांदी की कीमत में भी गिरावट

इंटरनेशनल मार्केट में भी चांदी की कीमतों में बदलाव देखे गए. चांदी की कीमतों में  करीब साढ़े चार हजार रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को चांदी 92910 रुपये प्रति किलो पर ठहर गई. सोमवार को इसके दाम घटकर 88,375 रुपये प्रति किलो हो गई. आज यानि मंगलवार 8 अप्रैल को भारत में चांदी की कीमत ₹93.90 प्रति ग्राम और ₹93,900 प्रति किलोग्राम है।

प्रमुख शहरों में सोने, चांदी की कीमतें देखें

1. दिल्ली में सोने की कीमत  

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 90,530 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। 22 कैरेट सोने के लिए उपभोक्ता को 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम खर्च करने होंगे.

2. मुंबई में सोने की कीमत

मुंबई में 24 कैरेट सोना 90,380 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 82,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

3.कोलकाता में सोने की कीमत

कोलकाता में आज 24 कैरेट सोने का भाव 90,380 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 82,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

4. चेन्नई में सोने की कीमत

चेन्नई में 24 कैरेट सोना 90,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध था. 22 कैरेट सोने की कीमत 82,850 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

5. दिल्ली में चांदी की कीमतें

राष्ट्रीय राजधानी में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 94,000 रुपये थी. 

6. मुंबई में चांदी की कीमत

मुंबई में उपभोक्ता को आज यह कीमती धातु खरीदने के लिए 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम का भुगतान करना होगा.

7. कोलकाता में चांदी की कीमत

कोलकाता में एक किलो चांदी की कीमत 94,000 रुपये रही.

8. चेन्नई में चांदी की कीमत

चेन्नई में कीमती धातु की कीमत 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही.