menu-icon
India Daily

Gold-Silver Price Today 9 April 2025: नॉक-नॉक जारी हुए सोना-चांदी के दाम, खरीदना है तो चेक करें अपने शहर का लेटेस्ट रेट

आज 9 अप्रैल को भी सोना-चांदी के दाम कम हो गए हैं. ऐसे में जो लोग सोना और चांदी के गहने बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सोमवार को इसकी कीमत 6,791 रुपये थी. वहीं आज की बात करें तो दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,240 प्रति ग्राम दर्ज की गई है. सोना मुद्रास्फीति के खिलाफ एक बचाव उपकरण है और इसकी कीमत मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया करती है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Gold-Silver Price Today 9 April 2025
Courtesy: Pinterest

Gold-Silver Price Today 9 April 2025: टैरिफ वॉर की शुरुआत होते ही सोना-चांदी के दाम पर असर होने लगा है. आज 9 अप्रैल को भी सोना-चांदी के दामों में तेजी से गिरावट जारी है. बीते मंगलवार को दिल्ली में 18 कैरेट सोने का भाव 6,742 रुपये प्रति ग्राम रहा. सोमवार को इसकी कीमत 6,791 रुपये थी. वहीं आज की बात करें तो दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹8,240 प्रति ग्राम दर्ज की गई है.  

पिछले 10 दिनों के आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में 22 कैरेट सोने की औसत कीमत ₹8,410.40 दर्ज की गई  है. चलिए एक नजर डाल लेते हैं आज क्या है बाजार में सोने  और चांदी के दाम. 

Gold-Silver Price: आज का सोने-चांदी  के दाम

  • सोना 999 -  88550 रुपये        
  • सोना 995 -   88195 रुपये        
  • सोना 916  -  81112 रुपये        
  • सोना 750  -  66413 रुपये        
  • सोना 585  -  51802 रुपये        
  • चांदी 999   -  90363 रुपये/किलो

शहर  -   22 कैरेट कैरेट गोल्ड के दाम    

  • चेन्नई में सोना का भाव -   ₹82250    
  • मुंबई में सोना का भाव -   ₹82250    
  • दिल्ली में सोना का भाव  -  ₹82400    
  • कोलकाता में सोना का भाव -   ₹82250    
  • अहमदाबाद में सोना का भाव - ₹82300    
  • जयपुर में सोना का भाव -   ₹82400    
  • पटना में सोना का भाव  -  ₹82300    
  • लखनऊ में सोना का भाव -   ₹82400    
  • गाजियाबाद में सोना का भाव - ₹82400    
  • नोएडा में सोना का भाव  -  ₹82400    
  • अयोध्या में सोना का भाव  -  ₹82400    
  • गुरुग्राम में सोना का भाव -   ₹82400    
  • चंडीगढ़ में सोना का भाव  -  ₹82400    

सोना और मुद्रास्फीति

सोना मुद्रास्फीति के खिलाफ एक बचाव उपकरण है और इसकी कीमत मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया करती है. आम तौर पर, जीवन की लागत बढ़ने पर सोने का मूल्य बढ़ता है. जब मुद्रास्फीति बढ़ती है, तो मुद्रा का मूल्य कम हो जाता है और इसलिए लोग सोने के रूप में पैसा रखना पसंद करते हैं.